You are here
Home > Crime > झुमरीतिलैया में फोटोग्राफी स्टूडियो संचालक का मिला शव

झुमरीतिलैया में फोटोग्राफी स्टूडियो संचालक का मिला शव

कोडरमा। झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप से गैस गोदाम जाने वाली पीसीसी रास्ते मे करीब साढ़े 7 बजे एक युवक का शव खून से लतपथ हालत में मिला। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने सुभाष चौक से गैस गोदाम की ओर जाने वाली पीसीसी सड़क के किनारे खड़े बाइक बीआर-02 एजी-5011 व नीचे गिरा पड़ा युवक को खून से सना देखा। जिसके बाद लोगों ने पुलिस व 108 एम्बुलेंस को सूचना दिया। एम्बुलेंस घटनास्थल से युवक को सदर अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल पर खून ही खून था पसरा

जिस सड़क में युवक का शव बरामद किया गया, वहां का मंजर काफी भयावह दिखी। सड़क पर खून ही खून पसरा था। वहीं बाइक का अगला हिस्सा खून से नहाया जैसा प्रतीक हो रहा था।

पोस्टमार्टम से पता चलेगा मौत का कारण

सदर अस्पताल,कोडरमा के डॉक्टरों ने खून से लतपथ हालात में पहुंचे युवक को प्राथमिक जांच करते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के सर में गहरे चोट है। हालांकि लोग तरह तरह की बातें कर रहें। जिन लोगों ने घटनास्थल पर युवक को खून से लतपथ हालत में देखा था उनका कहना था कि युवक के सर में गोली मारी गयी है। वहीं कुछ लोगों ने धारदार हथियार से सर पर प्रहार होने की चर्चा कर रहे थे। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आधिकारिक रूप से पता चल पाएगा कि युवक की मौत किन कारणों से हुई।

मृतक की पहचान स्टूडियो संचालक रौशन के रूप में हुई

मृतक युवक की पहचान 29 वर्षीय रौशन सिन्हा के रूप में हुई। मृतक गया, बिहार का रहनेवाला है। मृतक के दीदी और जीजा कोडरमा में रहते है। मृतक झुमरीतिलैया के कई स्टूडियो में फोटोग्राफर व फोटोग्राफ डिजाइनर के रूप में कार्य कर चुका था। हाल ही में मृतक ने अपना स्टूडियो खोला था। बताया जाता है कि झुमरीतिलैया में जीएन काम्प्लेक्स में रियल स्टूडियो का संचालन करता था।

अंधेरे के कारण स्थिति स्पष्ट नही- थाना प्रभारी

तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह ने पूछे जाने पर कहा कि घटनास्थल पर अंधेरा होने की वजह से स्थिति स्पष्ट नही हो पाई है कि मामला दुर्घटना का है अथवा हत्या का। मामले की विस्तृत जांच व शव की स्थिति देखने के बाद ही इसके बारे में कुछ कहने की बात कही। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

One thought on “झुमरीतिलैया में फोटोग्राफी स्टूडियो संचालक का मिला शव

Comments are closed.

Top