You are here
Home > Jharkhand > कैंसर पीड़ित मरीजों को होली फैमिली हॉस्पिटल में मिलेगी कीमोथिरेपी,झांझरी कीमोथेरेपी ब्लॉक का उद्घाटन

कैंसर पीड़ित मरीजों को होली फैमिली हॉस्पिटल में मिलेगी कीमोथिरेपी,झांझरी कीमोथेरेपी ब्लॉक का उद्घाटन

होली फैमिली में जिले के पहले कीमोथेरेपी सेंटर का हुआ उद्घाटन

टीएमएच मुंबई से प्रशिक्षित डॉक्टर और नर्सों की टीम देगी सेवा

कीमोथेरेपी सेंटर से लोगों को मानसिक एवं आर्थिक रूप के परेशानियों से बड़ी राहत मिलेगी-अन्नपूर्णा

कोडरमा। कैंसर मरीजों को सहायता प्रदान करने वाली संस्था आवर हैप्पी फैमिली ट्रस्ट की पहल पर होली फैमिली हॉस्पिटल के तत्वाधान में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई के सहयोग से रविवार को होली फैमिली हॉस्पिटल परिसर में जिले का पहला कीमो थेरेपी सेंटर झांझरी कीमोथेरेपी ब्लॉक का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद कोडरमा अन्नपूर्णा देवी, विशिष्ट अतिथि कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव एवं उद्घाटनकर्ता के रूप में टीएमएच मुंबई के मेडिकल ऑंकोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. कुमार प्रभास मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत आवर हैप्पी फैमिली ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा बुके देकर किया गया। इसके बाद अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कैंसर से पीड़ित लोगों के समूह के द्वारा कैंसर से पीड़ित अन्य दूसरे लोगों की परेशानियों को देखते हुए शुरू किए गए इस कीमोथेरेपी सेंटर से लोगों को मानसिक एवं आर्थिक रूप के परेशानियों से बड़ी राहत मिलेगी। वही विधायक डॉ नीरा यादव ने कीमोथेरेपी सेंटर के उद्घाटन को कोडरमा जिला के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया उन्होंने कहा कि जीवन शैली में सुधार लाकर लोग कैंसर जैसे घातक बीमारियों से बच सकते हैं। वही टीएमएच मुंबई के डॉ कुमार प्रभास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर समस्या का समाधान सरकार नहीं कर सकती है समाज को और लोगों को आगे आकर समस्याओं के समाधान के प्रति सोचने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज कैंसर होने का एक सबसे बड़ा कारण तंबाकू से बने उत्पाद है। वर्तमान में 100 में से 50 कैंसर के मामले तंबाकू के उपयोग करने से सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीएमएच में उनकी देखभाल में होली फैमिली से चिकित्सक और नर्सों की एक टीम ने कीमोथेरेपी देने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जिससे लोगों को बेहतर लाभ प्राप्त होगा। होली फैमिली हॉस्पिटल की सिस्टर जेसी ने बताया कि कोरोना काल में जिस प्रकार से होली फैमिली की टीम ने पूरी तरह से समर्पित होकर महामारी से मुकाबला कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में एक मिसाल कायम किया ठीक उसी प्रकार कीमोथेरेपी सेंटर में भी यहां की टीम के द्वारा पूरी तरह से समर्पित एवं सेवा भाव से सहयोग दिया जाएगा। आवर हैप्पी फैमिली ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. अरुण मिश्रा ने बताया कि कीमोथेरेपी के लिए पहले कोडरमा से लोगों को रांची, जमशेदपुर समेत अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था इस दौरान आने जाने की परेशानी एवं बड़े शहरों में रहने के दौरान मरीजों पर आर्थिक बोझ बढ़ता था इसके अलावा उन्हें अन्य कई प्रकार के परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था। इसको लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित व्यवसायी सुरेश झांझरी से एक चर्चा के दौरान उन्होंने कीमोथेरेपी सेंटर बनाने में पूरी तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया था।जिसके बाद आज उनके सहयोग से कोडरमा जिले का पहला कीमोथेरेपी सेंटर बनकर तैयार हो गया। उद्घाटन के उपरांत आवर हैप्पी फैमिली ट्रस्ट के चेयरमैन अरुण मिश्रा ने पहला कीमोथेरेपी लिया।


कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा आवर हैप्पी फैमिली ट्रस्ट के सदस्यों को बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर रांची मेदांता से डॉ सतीश कुमार, रांची मेडिका से डॉ. गुंजेश, आवर हैप्पी फैमिली ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव ज्ञानरंजन, कोषाध्यक्ष राजीव दीवान, सह सचिव भैया अनूप कुमार, सह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, सदस्य विवेक सहल, रंजीत चौधरी, अंजना जैन, ललिता देवी, नेमी देवी झांझरी,प्रेमलता झांझरी, सिद्धार्थ झांझरी, निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन, कमल सेठी, महेश दारूका, राजेश शर्मा, मधुसूदन दारूका, अमित कुमार,श्यामसुंदर सिंघानिया, संगीता शर्मा, मनीष सेठी,आनंद सामंतो, उत्पल सामंतो,पदम जैन, मुकेश भलोटिया, डॉ वीरेंद्र कुमार, माला दारुका, अरविंद मिश्रा, वंदना अग्रवाल, प्रदीप भारद्वाज, आशीष जैन, संदीप जैन, नवीन जैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

One thought on “कैंसर पीड़ित मरीजों को होली फैमिली हॉस्पिटल में मिलेगी कीमोथिरेपी,झांझरी कीमोथेरेपी ब्लॉक का उद्घाटन

Comments are closed.

Top