You are here
Home > Jharkhand > 11 से प्रखण्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगी आंगनबाड़ी कर्मी

11 से प्रखण्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगी आंगनबाड़ी कर्मी

झुमरीतिलैया – मानदेय बढ़ोतरी की मांग पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गई आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और पोषण सखी ने आंदोलन को और तेज करते 11 सितंबर से सभी प्रखण्ड मुख्यालय पर जुझारू प्रदर्शन करेगी. उक्त निर्णय झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पोषण सखी संघ (सीटू) की बैठक मे लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मीरा देवी और संचालन जिला सचिव पूर्णिमा राय ने किया. बैठक मे मार्गदर्शन के लिए सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान भी उपस्थित थे. बैठक मे 5 सितम्बर से जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल की समीक्षा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हड़ताल को और धार धार बनाया जाय और प्रखण्डो पर सेविका सहायिका पोषण सखी को मोबलाइज किया जाय. जिसके तहत सितम्बर महीने मे 11 को सतगाँवा, 12 को डोमचाँच, 13 को मरकच्चो, 14 को जयनगर और 15 को कोडरमा प्रखण्ड मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक मे चींतामनी देवी, उर्मिला देवी, आशा देवी, मंजू मेहता, शोभा प्रसाद, गीता देवी, विमला देवी, सरस्वती देवी आदि उपस्थित थी

Top