You are here
Home > Jharkhand > झारखंड विधि कॉलेज 20 अप्रैल से ऑनलाइन आयोजित करेगी क्लास

झारखंड विधि कॉलेज 20 अप्रैल से ऑनलाइन आयोजित करेगी क्लास

झुमरी तिलैया। झारखण्ड विधि महाविद्यालय में ऑन लाइन कक्षा शुभारम्भ करने के लिए प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों की बैठक की गई। चूंकि कोरोना संक्रमण के कारण कक्षा कार्य नहीं हो सकता। इसलिए महाविद्यालय अपने स्तर पर व्हाट्सएप्प के माध्यम से छात्रों के सम्पर्क में है और शिक्षण सम्बंधी समस्या का समाधान कर रही है। इसे व्यापक बनाने के लिए ऑन लाइन शिक्षण कार्य 20 अप्रैल से प्रारम्भ हो जाएगा। 11 बजे से 01 बजे तक शिक्षण सत्र होगा और 1 बजे से 2 बजे तक प्रश्नोत्तर कार्य रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर शेष प्रश्नोत्तर अगले दिन के लिए बढ़ा दिया जाएगा। विषय विषेषज्ञ के रूप में प्रो॰ ए॰ के॰ पाण्डेय, प्रो॰ अजय भट्टाचार्या, प्रो॰ एस॰ के॰ पाण्डेय, प्रो॰ आर॰ के॰ गुप्ता, प्रो॰ मनीष पंकज, प्रो॰ कौशल कुमार, प्रो॰ आर॰ पी॰ दत्त शिक्षण एवं प्रश्नोत्तर में भाग लेंगें। कॉलेज ने किसी भी तरह की समस्या होने पर 6202400767 मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करने की बात कही है। उपरोक्त जानकारी प्राचार्य प्रो अजय भट्टाचार्य ने दी है।

One thought on “झारखंड विधि कॉलेज 20 अप्रैल से ऑनलाइन आयोजित करेगी क्लास

Comments are closed.

Top