You are here
Home > Jharkhand > कच्चे मकान वाले लोगों को आवास योजना का लाभ मिले,-रामधन

कच्चे मकान वाले लोगों को आवास योजना का लाभ मिले,-रामधन

बरसात में जान-माल और घर ढहने से नुकसान की भरपाई हो-राजद

कोडरमा।। कच्चे मकान ढहने से घंघरी में 17 वर्षीय युवती की मौत पर राजद ने गहरी संवेदना प्रकट की है। साथ ही घायलों को समुचित ईलाज और मुआवजा की राशि शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग किया है। बारिश के कारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए है, कई कच्चे मकान टूटने के कगार पर है। जिले में बरसात के कारण कई घरों को नुकसान पहुंचा है,जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे मामले को लेकर राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने सोमवार को डीसी आदित्य रंजन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिये राजद जिलाध्यक्ष श्री रामधन यादव ने प्रशासन से अविलंब आश्रय विहीन परिवारों को सुविधा मुहैया कराने, जान-माल की नुकसान होने वाले परिवारों को सरकारी मदद देने और कच्चे मकान वालों को चिन्हित कर आवास योजना से जोड़ने की मांग किया है। उन्होंने कहा कि बरसात से काफी नुकसान हुआ है। खासकर कच्चे मकान में रहने वाले लोगों पर बे-घर होने का ख़तरा मंडरा रहा है। राजद जिलाध्यक्ष ने डीसी से त्वरित संज्ञान लेकर प्रभावित लोगों को चिन्हित कर मदद पहुंचाने की मांग किया है। साथ ही जो लोग आश्रय विहीन हो गए है, उन्हें अबिलम्ब रहने का ठिकाना देने और आवास योजना से जोड़कर अविलम्ब राशि मुहैया कराने की बात कही है। ज्ञापन सौंपने वालो में युवा जिलाध्यक्ष मनोज रजक, जिला महासचिव सरफराज नवाज खान, कन्हाई यादव के नाम शामिल है।

Top