You are here
Home > Jharkhand > विकास योजनाओं ने सुदूरवर्ती गांवों की दिशा और तस्वीर बदली-डॉ नीरा यादव

विकास योजनाओं ने सुदूरवर्ती गांवों की दिशा और तस्वीर बदली-डॉ नीरा यादव

विकास आपके द्वार,चलो बनाएं दोबारा भाजपा सरकार -भाजपा

कोडरमा। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव नें डोमचांच प्रखंड अंतर्गत कुशाहना,ढोढाकोला, पसिया,जमतारा,अम्बेडकर नगर,सपहीबाजार,बेलाटांड, सरकारी टांड, बहादुरपुर,जानपूर समेत कई सुदूरवर्ती गांवो का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के दौरान जगह जगह पर आयोजित स्वागत समारोह में क्षेत्रवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।मतदाताओं को संबोधित करते हुए डॉ नीरा यादव ने कहा कि छात्र छात्राओं के शैक्षणिक उत्थान के लिए डोमचांच प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना कराना,मॉडल विद्यालय का निर्माण, सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों को अपग्रेड कर इंटर स्कूल में तब्दील करना, कोल्ड स्टोरेज का निर्माण पेयजलापूर्ति योजना का आरंभ करना,सिंचाई कार्य के लिए विभिन्न तालाबों का गहरीकरण,धरातल पर ऐसे अनगिनत कार्य हुए हैं जिससे
सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का जीवन सरल सुरक्षित और आसान हुआ है। इन उपलब्धियों से सुदूरवर्ती गांव की दिशा और तस्वीर बदली है। इन विकास कार्यों से भाजपा के पक्ष में सकारात्मक माहौल बना है।

उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास,समर्थन और आशीर्वाद भाजपा के साथ है। उन्होंने जनता से जिले में विकास कार्यों को निरंतर गति देने और अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए एक बार पुनः उनका समर्थन और आशीर्वाद मांगा औऱ ईमानदार नेतृत्व और भरोसेमंद सरकार के लिए ईवीएम के दो नंबर बटन पर कमल फूल छाप पर वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की।

इस दौरान कार्यकर्ताओं समर्थकों और ग्रामीणों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, रघुवर दास जिंदाबाद, अन्नपूर्णा देवी जिंदाबाद,विकास नेत्री नीरा यादव जिंदाबाद के नारे लगाए और फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।

जनसंपर्क अभियान में ये लोग थे शामिल

जनसंपर्क अभियान में भाजपा नेता महेंद्र वर्मा,भरत नारायण मेहता,मंडल अध्यक्ष प्रभाकर रावत, पूर्व मुखिया बालेश्वर यादव निरंजन शर्मा द्वारिका यादव सरपंच कैलाश यादव, मथुरा पंडित, प्रदीप पंडित,अरुण राणा अनिल यादव महेंद्र यादव ,परमेश्वर यादव ,रामलाल यादव,वार्ड पार्षद मुकेश राम,पूर्व प्रमुख राजकुमार यादव,कारु सिंह सुरेश विश्वकर्मा,संतोष यादव, दिवाकर पांडे ,छोटू पंडित मेघलाल सिंह,मथुरा पंडित,अरुण राणा,बालेश्वर यादव,सुरेश यादव,मनोज यादव ,नारायण यादव, विजय दास,राजू यादव साबिर अंसारी,प्रमोद पंडित मोती सिंह,अभिमन्यु सिंह असगर अली,शिवशंकर ठाकुर ,मनोज मेहता समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवम समर्थक मौजूद थे।

One thought on “विकास योजनाओं ने सुदूरवर्ती गांवों की दिशा और तस्वीर बदली-डॉ नीरा यादव

  1. मैं आशा करता हूँ कि दुबारा कोडरमा कि जनता भुल नहीं कर सकती 5 साल कितना विकास हुआ o पता होना चाहिए

Comments are closed.

Top