You are here
Home > Jharkhand > भाजपा नेताओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन,पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करना खानापूर्ति, हो कार्रवाई-BJP

भाजपा नेताओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन,पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करना खानापूर्ति, हो कार्रवाई-BJP

कोडरमा। भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष नितेश चन्द्रवंशी के नेतृत्व में झुमरीतिलैया में डॉक्टर वीरेंद्र कुमार के साथ पिटाई व अभद्र व्यवहार मामले को लेकर पुलिस कप्तान डॉ एहतेशाम वकारीब को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिये कहा है कि डॉक्टर वीरेंद्र कुमार को तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर एवं उनकी टीम के द्वारा अमानवीय ढंग से मारपीट किया गया। मामले को लेकर पुलिस के इस व्यवहार की घोर निंदा की जा रही है। भाजपा भी इसकी घोर निंदा करती है। भाजपा नेताओं ने पुलिस कप्तान से मांग किया कि थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर एवं अन्य आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करना एक खानापूर्ति है। आरोपियों पर केस दर्ज कर आपराधिक मुकदमा चलाया जाए। थाना प्रभारी को तत्काल सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई की जाए ।पुलिस के द्वारा तिलैया थाना में इंज्यूरी काटना संदेहास्पद प्रतीत होता है और जांच को प्रभावित किया जा सकता है।इसलिए इसकी उच्चतम जांच दूसरे जिले के अधिकारी से करवाया जाए। पुलिस द्वारा आम जनता में भारी असंतोष एवं आक्रोश है। इस तरह की घटना की दोबारा पुनरावृति ना हो। इसका विश्वास आमजनमानस को पुलिस कप्तान के द्वारा दिलाया जाय। ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, रमेश हर्षधर,चंद्रशेखर जोशी, अनूप जोशी,नगर अध्यक्ष देवनारायण मोदी, विनोद सिन्हा, सुमित कुमार,प्रवीण देवचंद्र आदि शामिल थे।

One thought on “भाजपा नेताओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन,पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करना खानापूर्ति, हो कार्रवाई-BJP

  1. रवि जी धन्यवाद ,आपके द्वारा बनाया गया न्यूज़ अच्छा लगा lन्यूज़ की सच्चाई को ठीक से प्रकाशित करना अच्छी बात है lविश्वास है भविष्य मैं भी आप सभी खबर ठीक से यूं ही प्रकाशित करते रहेंगे l

Comments are closed.

Top