You are here
Home > Jharkhand > योगा खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जौहर,समापन समारोह रविवार को, शिक्षा मंत्री होंगी शामिल

योगा खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जौहर,समापन समारोह रविवार को, शिक्षा मंत्री होंगी शामिल

Yoga chaimpiyanship

झुमरी तिलैया। कोडरमा जिला योग संघ के तत्वावधान में झारखंड योग संघ के सहयोग से 15 सितम्बर तक झुमरी तिलैया स्थित शिव वाटिका में चल रहे योगा चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी प्रतिभागियों के अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में शनिवार को अलग अलग वर्गों के प्रतिभागियों ने अपना पूरा दमखम दिखाया। दूसरे दिन 8 से 10 बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की अभिलाषा साहू, बालक वर्ग में पूर्वी सिंहभूम के सौर्य झा, 10 से 12 बालिका वर्ग में रांची की श्रेया सिंह, बालक वर्ग में रांची के ही मोहित कुमार, 14 से 16 बालिका वर्ग में अनुष्का कर्मकार, 16 से 18 बालिका वर्ग में अंजू दत्ता, 18 से 21 बालक वर्ग में राहुल मालाकार, जबकि 18 से 21 बालिका वर्ग में सलोनी कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। योग स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के समापन को लेकर कोडरमा जिला योग संघ के सचिव आकाश कुमार सेठ के नेतृत्व में तैयारियां पूरी कर ली गयी है। योग फेडरेशन ऑफ इंडिया सह झारखंड योग संघ के अध्यक्ष प्रवीन कर्मकार ने बताया कि 38 स्वर्ण पदक के लिए प्रतिभागियों ने अपना -अपना बेहतर प्रदर्शन किया। जिसका फाइनल निर्णय रविवार को होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोडरमा जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंदन राणा, सह कोषाध्यक्ष ईशा गुप्ता, छोटू कुमार, सहीत राज्य व जिले के खो-खो पदाधिकारी का अहम योगदान रहा है।

Top