You are here
Home > Jharkhand > KODERMA कोरोना काल में ब्लैक एंड व्हाइट फ्राइडे,7 नए पॉजिटिव मिले,3 छुटे,19 मरीज की होगी डेढ़ बजे कोविड अस्पताल से छुट्टी

KODERMA कोरोना काल में ब्लैक एंड व्हाइट फ्राइडे,7 नए पॉजिटिव मिले,3 छुटे,19 मरीज की होगी डेढ़ बजे कोविड अस्पताल से छुट्टी

  • अबतक तीन बार मे 6 मरीजों को दी गयी अस्पताल से छुट्टी
  • हॉली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का लगातार ठीक हो रहा स्वास्थ्य
  • अब कोडरमा में एक्टिव मरीजों की संख्या हो गयी 14
  • कोरोना से जिले में एक कि मौत
  • कोरोना पॉजिटिव सभी मरीज का ट्रेवल हिस्ट्री

कोडरमा। शुक्रवार का दिन कोडरमा के लिए ब्लैक एंड व्हाइट फ्राइडे के रूप में वैश्विक महामारी में बनकर आया। शुक्रवार के दोपहर में 3 संक्रमित मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने पर कोविड अस्पताल होली फैमिली से छुट्टी दे दी गयी। वहीं देर शाम को करीब 8 बजे 2 नए कोरोना मरीज की खबर व्हाट्सएप्प यूनिवर्सिटी में दौड़ने लगी। इसकी पुष्टि के लिए जिलेभर के पत्रकारों और मेडिकल विभाग के पदाधिकारियों के मोबाइल घन घनाने लगी। रात्रि करीब 8:38 में एसीएमओ डॉ एबी प्रसाद नें कोडरमा में 7 नए मरीज मिलने की पुष्टि कर दी। कोरोना संक्रमित के 7 नए मामले में जयनगर 4,मरकच्चो 2,कोडरमा प्रखंड 1 होने की पुष्टि की गई। साथ ही एसीएमओ ने रिम्स द्वारा 87 सैंपल जांच रिपोर्ट में 7 पॉजिटिव और 80 नेगेटिव होने की बात कही। इस 80 नेगेटिव सैंपल रिपोर्ट में 21 वो लोग भी शामिल है। जो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कोविड अस्पताल होली फैमिली में ईलाजरत थे। इनमें से 19 मरीजों को शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे छुट्टी दी जाएगी। कोडरमा के लिए अच्छी खबर है कि पॉजिटिव मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत काफी आगे है। कोडरमा में अबतक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 41 के आंकड़े को छू चुकी है। हालांकि रिम्स द्वारा 19 मई को जारी रिपोर्ट में 3 पॉजिटिव मरीज होने की पुष्टि की गई। लेकिन स्वास्थ्य महकमा 2 रिपोर्ट की ही पुष्टि की थी। 1 मरीज का पुष्टि होना लंबित है। जिसके कारण आंकड़ा 40 है। इनमें 1 की मौत हो चुकी है। जबकि जिले के पहले मरीज जो गिरिडीह का रहने वाला था उसे 5 मई को ,2 मरीज 24 मई को और 3 मरीज 29 मई को स्वस्थ होने पर कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी । वहीं शनिवार 30 मई को 19 मरीजों का भी नेगेटिव रिपोर्ट आने पर अस्पताल से छुट्टी देने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। दोपहर करीब 1 बजे 19 मरीजों को होम कोरेन टाइन के लिए अभिनंदन कर घर भेजा जाएगा। ऐसे में कोडरमा जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हो जाएगी।

Top