You are here
Home > Koderma > सीएम पत्थर,अबरख,ढिबरा को बर्बाद कर जनता को हिसाब क्यो नही दिया-रामधन

सीएम पत्थर,अबरख,ढिबरा को बर्बाद कर जनता को हिसाब क्यो नही दिया-रामधन

जनता चुनाव में देगी जबाब,खाली कुर्सियों से आशीर्वाद लेने वाले पहले सीएम रघुवर-माले

कोडरमा। सड़को का जाल बिछाया,72 वर्ष बाद शत प्रतिशत बिजली,30 लाख घरों में बिजली साढ़े 4 साल में पहुंचाया। ये सब साढ़े चार साल की उपलब्धियों का बखान करने वाले सीएम रघुवर दास विकास गाथा भूलकर सीधे सर्जिकल स्ट्राइक और पीएम मोदी के जीवनी का उल्लेख करने लगे। मतलब साफ है कि रघुवर सरकार के विकास का ढोल फट गया है। आशीर्वाद यात्रा पर सीएम निकले है और रोजगार, पलायन, असुरक्षा, विधि व्यवस्था की बातें छोड़ कर वे मोदी की बात कर रहें है। कोडरमा में खाली कुर्सियों से आशीर्वाद लेने वाले पहले मुख्यमंत्री है। उक्त बातें माले के वरीय नेता रामधन यादव ने कही। उन्होंने कहा सीएम खुद को सेवक बता कर सवा तीन करोड़ जनता को मालिक बताकर बिना हिसाब दिए वापस क्यो लौट गए। मालिक कीचड़ में पड़ा रहा और सेवक रेड कार्पेट का मज़ा लूटते रहे। सीएम महिला सशक्तिकरण की बात करते रहे और सभा मे महिलाओ को कीचड़ में बारिश में भींगने को छोड़ दिये। सीएम को शर्म आनी चाहिए महिला सशक्तिकरण वाला कोडरमा जिला का उल्लेख किया, लेकिन सीएम खुद पुरुषवादी मानसिकता को प्रदर्शित कर मंच से बोलते रहे। सभा मे भाजपा के तीन देवियों को बोलने का अवसर तक नही दिया।

रोजी,रोजगार, ढिबरा, पत्थर उद्योग पर खामोशी जनता से धोखा

माले नेता रामधन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हज़ारो का रोजगार उजाड़ कर ढिबरा पर खामोश रहे। डोमचांच व आसपास के इलाकों में भाजपा सरकार के गरीब विरोधी नीतियों के कारण पत्थर उद्योग बंद है, जिससे बेरोजगारी और मंदी छाई है। फिर भी सीएम रघुवर सरकार खामोश रही। ये जनता को धोखा देकर सत्ता हासिल करने का दुबारा सपना देख रहें है। सीएम की खामोशी बता रही है कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के साथ खड़ी है। गरीबों और अबरख, ढिबरा एवं पत्थर उद्योग से जुड़े परिवार चुनाव में माकूल जबाब दे देगी।

Top