You are here
Home > Jharkhand > जब संकटमोचक बनकर शिक्षा मंत्री नें हांथ में थांमा माईक,तब शांत हुए लोग

जब संकटमोचक बनकर शिक्षा मंत्री नें हांथ में थांमा माईक,तब शांत हुए लोग

कोडरमा। स्टेज से उदघोषक नें सूचना दी की सीएम रघुवर दास हमलोंगों के बीच पहुंच चुकें है। स्टेज से लेकर इंट्री प्वांइट तक पुलिस सक्रिय हो गयी। सीएम के आने वाले रास्ते में दोनों तरफ लोग खड़े थे। साथ ही स्कूली बच्चे भी तिलक लगाने को तैयार थे। लेकिन दृश्य नें ऐसा करवट बदला की मौहाल ही बदल गया। जी हां मुख्यमंत्री को जिस रास्ते से स्टेज तक आना था,वो उस रास्ते से नही आए। मुख्यमंत्री भीड़ जिधर खड़ी थी,ठीक उसके पीछे स्टेज के दाहिने तरफ स्कूल के बगल से इंट्री ली।

पब्लिक इंतजार में कतार में खड़ी थी की सीएम साहब को करीब से दीदार कर ले। लेकिन पब्लिक देखते ही रह गयी। सीएम साहब नें साईड से डी बाॅक्स में सीधे इंट्री ली,लेकिन वे स्टेज के सामने से गुजरते हुए दूसरे तरफ हेलीपैड की ओर बढ़ते चले गये।

इसबीच सीएम नें दर्शकदीर्घा में बैठे आम लोगों को हांथ उठाकर अभिवादन किया। सीएम जब स्टेज से होते हुए उसपार हो गये,तो लोगों को यकीन हुआ की सीएम साहब शिलान्यास व लोर्कापण कार्यक्रम में भाग नही लेगें। सीएम सीधे हेलीकाॅप्टर में जाकर बैठ गये,हेलीपैड के चारो ओर लोगों की भीड़ जमा रही। युवा वर्ग के हांथों में स्माटफोन रिकाॅडिंग मोड में आॅन था। देखते ही देखते हेलीकाॅप्टर की आवाज तेज हुई और हेलीकाॅप्टर उड़ गया। हेलीकाॅप्टर के उ़ड़ते ही पब्लिक खासकर युवा वर्ग स्टेज से कुछ दुरी पर खड़े होकर जमकर नारेबाजी करने लगे। लोगों ने सीएम रघुवर दास मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इधर नारेबाजी देख स्टेज से भारत माता की जय,नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद समेत नेताओं के जयकारे लगने शुरू हो गये। लेकिन एकतरफ स्टेज से जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे,वहीं स्टेज के बगल में लोग इसके जबाब में मुर्दाबाद के नारे बुलंद कर रहे थे।

नारेबाजी देख शिक्षा मंत्री नें माईक लेकर भीड़ को शांत कराया

बिना शिलान्यास व लोकार्पण किए बगैर सीएम के रांची लौटने से जनता काफी गुस्से में थी। ऐसे वक्त में संकटमोचक बनकर उभरी शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव। माईक हांथ में लेकर उन्होनें बड़ा दिल दिखाते हुए जनता से माफी मांगी और कहा की पोलिटेक्निक काॅलेज का शिलान्यास होना है। जिससे हमारे आने वाले पीढि़यों को सौग़ात मिलने वाली है।

उन्होनें लोगों को भरोशा दिलाया की स्थानीय विधायक जानकी प्रसाद यादव नें मुख्यमंत्री जी को बरकट्ठा क्षेत्र के धरती पर दिनभर विभिन्न ईलाकों में यात्रा करायी है। मुख्यमंत्री नें भरोशा दिलाया है की वे चुनाव के वक्त गोहाल जरुर आऐगें और लोगों से अभिवादन स्वीकार करेगें। उन्होनें कहा की अंधेरा होने के कारण चाॅपर हेलीकाॅप्टर नही उड़ पाता और रांची जाना सीएम का जाना बेहद जरूरी था। जिसके कारण मुख्यमंत्री को रांची जाना पड़ा। उन्होनें लोगों से काफी देर मुख्यमंत्री का इंतजार करने के लिए माफी मांगते हुए शिलान्यास व लोकार्पण काय्रक्रम में भाग लेने की अपील की।

Top