You are here
Home > Jharkhand > Webinar- 3 rd day- शिक्षा नीति और मूल्यांकन, मापन व आंकलन पर चर्चा

Webinar- 3 rd day- शिक्षा नीति और मूल्यांकन, मापन व आंकलन पर चर्चा

झुमरीतिलैया। झारखण्ड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 31 अगस्त से 05 सितम्बर तक चलने वाली शिक्षण वार्ता के तीसरे दिन दो सत्र में वक्ताओं ने चर्चा किया। प्रथम सत्र में पूर्व डीन एवं वर्तमान प्राचार्य भरतपुर डॉ अनिल श्रीवास्तव ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि शिक्षक और भारतीय समाज का बहुत ही गहरा संबंध है। बदलते हुऐ परिवेश में और समाज की मांग के अनुसार शिक्षक को बदलने की आवश्यकता हो गई है। इसी संदर्भ में नई शिक्षा नीति 2020 में शिक्षक की गुणवता बढ़ाने में नियामक संस्थानों की प्रकृति को स्पष्ट किया तथा कहा कि जितना कठोर और गुणात्मक कदम शिक्षक को उन्नयन हेतु उठाया गया है । उतना ही कटोर कदम संस्थाओं के निर्माण में भी उठाया जायेगा ।आनेवाले भविष्य में शिक्षा नीति 2020 के अनुसार ये संस्थाएं और शिक्षक समाज को स्वीकार्य होगें। जो गुणात्मक दृष्टि से राष्ट्रीय उद्देश्य के अनुसार कार्य करेगें ।

दूसरे सत्र में डॉ०आर0डी0 भटनगर राजकीय पी0जी0 कॉलेज कालाडेरा जयपुर ने मूल्यांकन मापन एवं आकलन के उपर विस्तृत चर्चा की । डॉ0 भटनगर ने बताया कि तीनों तत्व गुणात्मक और योग्यता की पहचान करते है । जिसके आधार पर हम अपनी उपलब्धि को समझ सकते है तथा अधिगम में कहा कमी है इसको भी जान सकते है। डॉ0 भटनगर ने बताया कि नई शिक्षा नीति किसी न किसी रूप में प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर उच्च स्तरीय शिक्षा में गुणात्मकता लाने के लिये मापन और मूल्यांकन पर विशेष ध्यान दिया है तथा इसे आनपरत और आवश्यक रूप से क्रियान्वित करने का सुझाव दिया है। आज की वार्ता में वार्ताकारों का स्वागत संस्था प्राचार्य द्वारा तथा प्रतिवेदन के साथ धन्ययाद ज्ञापन प्रोफेसर प्रियंका पाण्डेय द्वारा किया गया । कार्यक्रम में संस्था के प्रोफेसरों के अतिरिक्त श्री अमित कुमार , श्री विवेकानंद , श्री दुर्गा पडित , श्री प्रदीप गुरू , श्री संतोष कुमार एवं कार्यलायी सहकर्मी श्रीमति सुरभी , श्रीमति रीना कुमारी के अतिरिक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मी श्रीमति मनोरमा देवी आदि ने सहयोग किया।

Top