You are here
Home > Jharkhand > कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन और आर्यन हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन

कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन और आर्यन हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन

Blood donation camp in koderma

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के नेतृत्व वाली संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन और आर्यन हॉस्पिटल के सहयोग से आर्यन हॉस्पिटल में 23 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी का भी अहम योगदान रहा. शिविर का उदघाटन एसीएमओ डॉ एबी प्रसाद, आर्यन हॉस्पिटल के संचालक डॉ प्रवीण कुमार, सत्यार्थी फाउंडेशन के गोविंद खनान, आईएमए सचिव डॉ एसके राज,  डॉ अर्चना,  डॉ नीरज, रेड क्रॉस के डॉ आर के दीपक एवं समाजसेवी अशद खान ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ववलित किया गया.

रक्तदानन शिविर का आयोजन

रक्तदान शिविर का शुभारंभ कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के वरीय सदस्य गोविंद खनान और एसीएमओ कोडरमा डॉ एबी प्रसाद ने रक्त देकर किया. शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र सौंपा गया. इस शिविर का आयोजन जरूरत मंद लोगों को समय पर खून उपलब्ध कराने के मकसद से किया गया. आयोजकों ने बताया कि रक्तदान महादान है,लेकिन जरूरत मंद लोगों को समय पर खून उपलब्ध नही हो पाता क्योंकि लोग बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेशन नहीं करते हैं. स्वस्थ्य लोगों को 3 माह में 1 बार ब्लड डोनेट अवश्य करना चाहिये. शिविर में कई लोगों ने रक्तदान किया. एसीएमओ डॉ एबी प्रसाद ने कहा कि वे खुद कई बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं. ब्लड मानव इंसान के शरीर मे ही बनता है इसलिए किसी को जरूरत पड़ने पर ब्लड डोनेशन अवश्य करनी चाहिए. यही इंसानियत और मानवता है. सत्यार्थी फाउंडेशन के गोविंद खनान ने कहा की फाउंडेशन बाल श्रम व अन्य मुद्दे पर कार्य कर रही है लेकिन, इस महामारी के वक़्त में स्वास्थ्य जागरूकता की बड़ी जरूरत महसूस हुई. फाउंडेशन ने आर्यन हॉस्पिटल के साथ मिलकर शिविर लगाया ताकि कोडरमा में किसी को समय पर ब्लड नहीं मिलने के कारण मौत का सामना ना करना पड़े.

आईएमए सचिव डॉ एस.के. राज ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए रक्तदान भी जरूरी है. नियमित रक्तदान करने वाले लोग दूसरे के मुकाबले ज्यादा स्वस्थ्य रहते हैं. आर्यन हॉस्पिटल के संचालक डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि शिविर में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल परिवार रक्तदान करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करती है. साथ ही उन्होंने शिविर को सफल बनाने वाले सहयोगी सत्यार्थी फाउंडेशन, रेड क्रॉस सोसाइटी समेत ब्लड बैंक कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.

Top