You are here
Home > Jharkhand > मास्क पहने व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करेः डीसी रमेश घोलप

मास्क पहने व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करेः डीसी रमेश घोलप

कोडरमा। वर्तमान में कुछ ही लोगों के द्वारा मास्क का उपयोग किया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु शत-प्रतिशत लोगों द्वारा मास्क का इस्तेमाल का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन किया जाना आवश्यक है। स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार उपायुक्त श्री रमेश घोलप ने आदेश जारी करते हुए सभी इंस्टिडेंट कमांडर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए आमजनों के बीच मास्क का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन हेतु जागरुकता हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उपायुक्त महोदय ने सभी इंस्टिडेंट कमांडर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी/ओ.पी प्रभारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सघन अभियान चलाकर मास्क के प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं एवं अन्य वैधानिक प्रावधानों के तहत नियमानुकूल कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। मास्क पहने व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें।

Top