You are here
Home > Koderma > जलापूर्ति योजना का र्काय़ प्रगति पर,07 खराब पड़े चापाकलों की हुई मरम्मति

जलापूर्ति योजना का र्काय़ प्रगति पर,07 खराब पड़े चापाकलों की हुई मरम्मति

कोडरमा । कोडरमा जिला अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, झुमरी तिलैया द्वारा चंदवारा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना, थाम ग्रामीण जलापूर्ति योजना, तिलोकरी ग्रामीण जलापूर्ति योजना, मसमोहना ग्रामीण जलापूर्ति योजना, मेघातरी/पथलडीहा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है। कोडरमा जिला अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, झुमरी तिलैया के द्वारा कोडरमा जिले के सभी प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों में चापाकलों की मरम्मति र्काय़ लगातार किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को पेयजल का समस्या का सामना करना न पड़े। 1-02 सितंबर को कोडरमा जिले में कुल 07 अदद चापाकल का साधारण मरम्मति कर जनहित में चालू किया गया। जिसमें प्रखंड कोडरमा कुल 1 अदद, डोमचांच 1 अदद, सतगावां 0 अदद, जयनगर 1 अदद, मरकच्चो 2 अदद, चंदवारा 3 अदद की मरम्मति किया गया।

Top