You are here
Home > Jharkhand > लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद भी प्रतिदिन करें नियमों का पालन- आयत तौफीक

लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद भी प्रतिदिन करें नियमों का पालन- आयत तौफीक

कोडरमा – असनाबाद झुमरी तिलैया स्थित चाईल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल की छात्रा आयत तौफीक ने लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद नियमों का पालन करने की अपील किया है। उन्होंने कहा देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन कोरोना संक्रमण रोकने के इरादे से लगाया गया है। इन 21 दिनों के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने की उम्मीद है। kovid-19 संक्रमण समाज में ना फैले इसकी पूरी जिम्मेवारी हिंदुस्तान के हर नागरिकों की है। छात्रा में कोडरमा जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जब लॉकडाउन समाप्त करने की घोषणा कर दी जाय,उसके बाद भी हम सभी देश,परिवार एवं अपनी सुरक्षा के लिए संकल्प लेकर प्रतिदिन नियमित रूप से कार्यों का पालन करेंगे। हम सबको kovid 19 वायरस से बचाव के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिये। साथ ही साथ प्रतिदिन इसका पालन भी करना है चाहिए।

  • घर में रहना :- सबसे पहले अनावश्यक घर से बाहर न निकले ज्यादातर घरों में समय बिताए ।
  • हाथों की सफाई:- हाथों कों नियमित रूप से लगभग 20 सेकंड तक हैंड वॉश कर हाथों को साफ रखें ।
    *टिशू पेपर:- हैंड वॉश करने के पश्चात टिशू पेपर या साफ कपड़े का इस्तेमाल करें ।
  • डस्टबिन:- टिशू पेपर,रैप्पर अन्य खाद्य पदार्थों को यहाँ वहाँ नहीं बल्कि केवल डस्टबिन में ही फेंके ।
  • मास्क:- मास्क का उपयोग बाहर जाते समय प्रत्येक दिन नियमित रूप से करें ।
  • सैनिटाइजर:- सैनिटाइजर हमारे सेफ्टी के लिए उपयोगी व आवश्यक है इसका उपयोग समय-समय पर करें साथ ही साथ इसे लगाने के पश्चात जल रहें आग जैसे स्थानों पर न जाए !
    “कोरोना से जंग कों जीते”
    घर पर रहें !
    सुरक्षित रहें!!
Top