You are here
Home > Jharkhand > कृष्णा निकेतन में वर्चुअल नवरात्र-दशहरा उत्सव का आयोजन

कृष्णा निकेतन में वर्चुअल नवरात्र-दशहरा उत्सव का आयोजन

कोडरमा। कोरोना काल जैसी वैश्विक महामारी के बीच जहाँ एक ओर जिले के लगभग प्रायः स्कूल पढ़ाई को लेकर अपने छात्रों की सुविधा के लिए ऑनलाइन क्लास चला रहें हैं , वहीँ दूसरी ओर बच्चों को नवरात्र और दशहरा जैसा उमंग से भरा त्यौहार फीका न लगे इसके लिए झुमरीतिलैया के आश्रम रोड स्थित कृष्णा निकेतन स्कूल अपने छात्रों के लिए मंगलवार को वर्चुएल के माध्यम से नवरात्र और दशहरा सेलिब्रेशन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर स्कूल के अलग-अलग कक्षा के बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका ओझा ने माँ दुर्गा स्तुति से की। इसके उपरान्त जूनियर वर्ग में आल्या , आकृति , आस्था और अर्णव आदि ने अपने नृत्य से समा बांधा , वहीँ सीनियर वर्ग में आकांक्षा , अंजलि , सुहानी , अंकु आदि ने गरबा की खूबसूरत प्रस्तुति की साथ ही आर्ट एन्ड क्राफ्ट की भी प्रस्तुति की गयी। इसी श्रृखंला में लघु रामलीला का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम का अंत श्रीराम स्तुति द्वारा हुआ। स्कूल निदेशक नवनीत ओझा और प्रिंसिपल प्रियंका ओझा ने सभी प्रतिभागियों के अभिनय की प्रशंसा की और छात्र-छात्राओं को नवरात्र और दशहरा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा की हालांकि यह उत्सव हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना के कारण यह त्यौहार बहुत फीका हो गया हैं लेकिन फिर भी हमारा स्कूल बच्चों में उमंग और उल्लास भरने के लिए इस तरह का वर्चुएल कार्यक्रम के लिए प्रतिबद्ध था। उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से हमारी मूलभूत शिक्षाएं जैसे सत्य, धर्म और निष्ठा को सुदृढ़ बनाने हेतु हमें प्रेरित करता है साथ ही हम कितना भी पश्चिम संस्कृति से प्रभावित हो जाएं, लेकिन हमारी पौराणिक शिक्षाएं जीवन का अंग रही हैं और हमेशा रहेंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह , शौर्य चौधरी , शिवम् पाठक , शिक्षिका अनामिका कुमारी , स्नेहा कुमारी , सुचित्रा , रीना देवी आदि का विशेष योगदान रहा।

Top