You are here
Home > Jharkhand > धरती पुत्र स्व रमेश प्रसाद यादव की 22 वीं पुण्यतिथि मनी,राजद जिलाध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

धरती पुत्र स्व रमेश प्रसाद यादव की 22 वीं पुण्यतिथि मनी,राजद जिलाध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

कोडरमा।। कोडरमा के धरती पुत्र और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व रमेश प्रसाद यादव की 22 वीं पुण्यतिथि उनके चाराडीह स्थित समाधि स्थल पर मनाई गई। कोविड-19 के मद्देनजर सरकारी निर्देशो का पालन करते हुए पुण्यतिथि मनाई गई।

बतादें की स्व रमेश प्रसाद यादव का निधन 15 अगस्त 1998 को हो गयी थी। स्व रमेश बाबू के समाधि स्थल चाराडीह में धरती पुत्र के समर्थकों ने नम आंखों के साथ श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक से जुड़े और गणमान्य लोगों ने भी उन्हें याद किया। राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव,प्रदीप यादव ने चाराडीह स्थित समाधि स्थल पहुंचकर राजद परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने बताया कि कोडरमा की मिट्टी में जन्मे रमेश बाबू माइका मजदूरों, किसानों और शोषित वर्गों के योद्धा के रूप में अमर है। 70 और 90 के दशक के आसपास जब सामन्तवादियों का शोषण चरम पर था, तब वे शोषितों के आवाज़ बनें। सामन्तवादियों के ख़िलाफ़ ना केवल सामाजिक लड़ाई लड़ी, बल्कि समाज मे दबे कुचले लोगों को इंसाफ़ दिलाया। यही कारण है कि रमेश बाबू के चाहने वाले आज भी स्व रमेश बाबू के सपनों का कोडरमा बनाने के लिए गांव-गांव में सामाजिक बदलाव के लिए समर्थक जुटे हुए है। उन्होंने कहा कोडरमा राजद परिवार स्व रमेश बाबू के विचारों को आम जनमानस तक पहुंचाने में शिद्द्त के साथ जुटी है। राजद परिवार की ओर से धरती पुत्र स्व रमेश प्रसाद यादव को शत शत नमन। श्रद्धांजलि देने वाले राजद नेताओं में प्रदेश महासचिव डॉ जावेद अख्तर, प्रदेश महासचिव रोहित मेहता,व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज यादव, राजेश यादव,प्रदेश युवा सचिव प्रदीप यादव, मनोज रजक,संजय दास, रोहित यादव,सचिंदर राणा, वीरेंद्र यादव आदि के नाम शामिल है।

Top