You are here
Home > Jharkhand > बेंदी पंचायत के ग्रामीणों ने बाहरी को भूमि बंदोबस्ती देने का किया विरोध,ग्रामीणों ने की बैठक

बेंदी पंचायत के ग्रामीणों ने बाहरी को भूमि बंदोबस्ती देने का किया विरोध,ग्रामीणों ने की बैठक

कोडरमा। चंदवारा प्रखंड के बेंदी पंचायत स्थित मां लक्ष्मी मंदिर परिसर में भूमिहीन परिवारों ने बैठक की।बैठक की अध्यक्षता बेंदी पंचायत की मुखिया संजू देवी एवं संचालन सुरेश भुईयां ने किया । बैठक में बेंदी पंचायत अन्तर्गत ग्राम भितिया, घाटोडाबर, सिन्दरी, छतारा,बोंगादाग,बिरागड़ा, ओकरचुवा,चौरहीचट्टान, घोड़टप्पी, बेंदी,कुंभियातरी सहित विभिन्न गांवो से आये गरीब एवं भूमिहीन परिवारों ने अपनी समस्या को पंचायत के सम्मुख साझा किया और भूमि उपलब्ध करवाने की मांग को प्रमुखता से रखा।


बैठक में पंचायतवासियों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि बेंदी पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों के गैर मजरूआ भूमि ग्रामीणों के बीच बन्दोबस्ती की जाय एवं पूर्व में दिए हुए पर्चा के आधार पर रसीद जारी किया जाय। बाहरी जिले से आए लोंगों को गांव में बन्दोबस्ती देने की सरकार द्वारा जो नीति बनाई जा रही है उस पर पंचायतवासियों ने आपत्ति दर्ज कराया है ।

बाहरी को ना मिले बंदोबस्ती-सांसद प्रतिनिधि

हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि चन्द्र भूषण साव ने कहा कि इसको लेकर पंचायतवासियों द्वारा पूर्व में भी दिनांक 19-07-2010 , 10-06-2015 एवं 10-07-2020 को उपायुक्त कोडरमा और मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार को आवेदन देकर आपत्ति दर्ज करा चुके हैं। लेकिन फिर भी बाहरी जिलों से आए लोंगों को बेंदी पंचायत में भूमि बन्दोबस्ती देने की प्रक्रिया चल रही है। जिसका हम सभी बेंदी पंचायतवासी विरोध करते हैं।

आपत्ति पर हो कार्रवाई, नही तो होगा आंदोलन-कृष्णा

समाजसेवी कृष्णा सिंह ने कहा कि बेंदी पंचायतवासियों की आपत्ति पर सकारात्मक पहल होना चाहिए।पंचायत वासियों की आपत्ति पर कार्रवाई नहीं होती तो हम सभी लोग चरणबद्व तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होंगे। पूर्व मुखिया प्रभु भुइयां ने कहा कि सैकड़ों ऐसे परिवार हैं जो भूमिहीन हैं उन्हें भूमि दिया जाय। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता रमन यादव,हरिनन्दन यादव , कविता देवी , राजू सिंह ,सुरेन्द्र सिंह ,दामोदर कुमार सिंह, सुखनंदन अगेरी ,गोपाल सिंह,मंगर सिंह,केवल सिंह ,चमन भुईयां ,फगुन भुईयां , हरि यादव ,परमेश्वर यादव , कन्हैया शर्मा ,गंगो शर्मा, जीतन भुईयां ,कुलेश्वर भुईयां ,नारायण सिंह,चंद्रिका सिंह, हेमराज सिंह,इंद्रदेव यादव , नगिया देवी ,तिलेश्वरी देवी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Top