You are here
Home > Jharkhand > बकरीद पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

बकरीद पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाएः उप विकास आयुक्त

कोडरमा। बिरसा सांस्कृति भवन में उप विकास आयुक्त श्री लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। उप विकास आयुक्त ने कहा कि रमजान और ईद के दौरान जिस तरह जिला प्रशासन को अबतक आप सबों का सहयोग मिला है, वह आगे भी अपेक्षित है। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो, घर से ही नमाज़ अदा करने करें। डीडीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सभी धार्मिक स्थलों के लिए पूर्व में ही दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी धार्मिक स्थलों में श्रदालुओं को प्रवेश पर पाबंदी है। इसका पालन हमें अपने बेहतरी के लिए करना है। कोविड से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों की पालन करना है।

शांति समिति के सदस्यों से अपील किया कि पर्व के दौरान सजग रहें। उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने प्रखंड व अंचल कार्यालय एवं थाना को अवश्य रुप से सूचित करने को कहा। साथ ही उन्होंने सभी मुस्लिम धर्मालाबिंयों से कहा कि वह अपने स्तर से भी समाज के लोगों को प्रशासन का संदेश और कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बकरीद का त्योहार घर पर मनाने की अपील करें। राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के लिए जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। उप विकास आयुक्त श्री मिश्रा ने बकरीद पर्व की शुभकामनाएं व बधाई देते हुए जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि बकरीद त्यौहार के दौरान साफ-सफाई के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द का भी ख्याल रखें तथा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाएं। साथ ही सामाजिक दूरी के अनुपालन के साथ-साथ फेस कवर/मास्क का निश्चित रूप से उपयोग करें। सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार के अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट से बचे। उन्होंने नगर प्रशासक झुमरी तिलैया नगर परिषद् व नगर पंचायत कोडरमा को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्व के दौरान शहर की साफ-सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही विद्युत विभाग को निर्बाध रुप से बिजली आपूर्ति करने की बात कही।

इस मौके पर निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, डीएसपी संजीव सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला परिवहन पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमार, नगर प्रशासक झुमरी तिलैया नगर परिषद् कौशलेश कुमार, नगर प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा जितेंद्र कुमार जैसल, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सतगावां, वैद्यनाथ उरांव व गणमान्यगण मौजूद थे।

Top