You are here
Home > Jharkhand > तिलैया डैम जंगल बचाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक,जंगल की अंधाधुंध कटाई पर चिंता

तिलैया डैम जंगल बचाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक,जंगल की अंधाधुंध कटाई पर चिंता

रिपोर्ट – धीरज कुमार

चंदवारा-तिलैया डैम के जंगल को बचाने को लेकर शनिवार को डीवीसी रेंज ऑफिस परिसर में रेंजर निर्मल कुमार रजक की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई। बैठक में बड़की धमराय, छोटकी धमराय, कांटी आदि गांवों के दर्जनों ग्रामीण व जनप्रतिनिधि भाग लिये। इस दौरान उपस्थित लोगों ने तिलैया डैम के जंगल की अंधाधुंध कटाई पर चिंता व्यक्त की गई। उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि जंगल को बचाना सभी ग्रामीणों का कर्तव्य है। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रेंजर निर्मल कुमार रजक ने कहा कि जंगल को बचाने की जितनी जवाबदेही विभाग की है उतनी जवाबदेही ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का भी है। उन्होंने कहा कि जंगल जीवनदायिनी है। जंगल से हमें प्रदूषण से बचाव के साथ-साथ कई लाभ मिलता है। बैठक में ग्रामीणों के द्वारा जंगल को बचाने को लेकर संकल्प लिया गया तथा यह भी निर्णय लिया गया कि यदि कोई व्यक्ति जंगल की लकड़ी काटते पकड़े जाएंगे तो उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुखिया प्रतिनिधि किशोर यादव, पंचायत समिति सदस्य महेश प्रसाद, समाजसेवी भैरव प्रसाद, भोला राम, विमल महतो, किशुन महतो, अयोध्या महतो, खेमन महतो, राजेश प्रसाद , रवि कुमार , चीकू कुमार, मुकेश सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Top