You are here
Home > Jharkhand > जिस सड़क से गुजरते है माननीय वो सड़क है बदहाल, जगह-जगह सड़को पर बन गया गड्ढा, सड़क-सुरक्षा भगवान भरोशे

जिस सड़क से गुजरते है माननीय वो सड़क है बदहाल, जगह-जगह सड़को पर बन गया गड्ढा, सड़क-सुरक्षा भगवान भरोशे


कोडरमा। कोडरमा जिला बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर बसा इलाका है। इस कारण इस शहर से बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी रांची जुड़ी हुई है। रांची-पटना रोड काफी व्यस्तम वाला सड़क के रूप में जाना जाता है। लेकिन एनएच-31 से गुजरने वाले राहगीर सड़क की दुर्दशा से परेशान है। भारी वाहन से लेकर दू पहिया वाहनों का परिचालन इस सड़क से होती है। लेकिन इस सड़क से सुरक्षित सफ़र करना अब भगवान भरोशे हो गया है। क्योकि सड़क टूट टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गयी है। सड़को का जगह जगह उखड़ना, सरपट सड़क की ख़्वाब को चकनाचूर कर रही है।

जिला मुख्यालय की सड़क,जहां से हर रोज गुजरते है माननीय,वो सड़क जर्जर

एनएच 31 पर बसा कोडरमा मुख्यालय जहां हर दिन माननीयों का आगमन होता है। इसके बाबजूद यह सड़क जगह-जगह टूटी पड़ी है। टूटी सड़क हर वक़्त दुर्घटना को आमंत्रित कर रही, लेकिन सुरक्षित सफ़र की चिंता किसी को नही है। जिला मुख्यालय नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ता है। जहां जिला समाहरणालय, सदर अस्पताल, जेल, स्कूल, माइनिंग कॉलेज, न्यायालय,बाज़ार सब है। जिसके कारण जिलेभर के आम से लेकर खास लोगों का आवागमन होता है। लेकिन इस सड़क पर सुरक्षित सफ़र सवालों के घेरे में है ?

खराब सड़को के कारण भी हो रही दुर्घटना में इज़ाफ़ा

एनएच-31 पर बन आये गड्ढे हर रोज दुर्घटना के कारण बन रहे है। सड़को की खराब हालत के कारण दुर्घटना हो रही है और लोग घायल होकर अस्पताल ईलाज कराने पहुंच रहे है। सड़क सुरक्षा के दावे खोखली साबित हो रही है। सड़क पर परिचालन करने वाले लोग घर से निकलते है सुरक्षित सफर के लिए। लेकिन यह सफर कइयों के लिए अंतिम सफ़र साबित हो रही है। सड़क सुरक्षा नियमो की अनदेखी भी एक वजह दुर्घटना में हो रही मौत मामले में उभर कर सामने आ रही है। लेकिन सड़को पर बने गड्ढे और जगह-जगह सड़को का उखड़ जाना सुरक्षित सफ़र को असुरक्षित सफर बना रही है।

Top