You are here
Home > Jharkhand > लॉक डाउन में योग कर समय का सदुपयोग करें- नारायण मोदी

लॉक डाउन में योग कर समय का सदुपयोग करें- नारायण मोदी

कोडरमा। कोडरमा जिला पेंशनर समाज ने लोगों से लॉक डाउन का पूरी तरह अनुपालन करने की अपील की है। समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी, सचिव नारायण सिंह, उपाध्यक्ष साधुराम चौधरी, बलदेव मोदी आदि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आम लोगों से साथ ही पेंशनर और वरीय नागरिकों से लॉक डाउन की अवधि में अपने घर में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लॉक डाउन में घर में रहते हुए योग कर समय का सदुपयोग करें और स्वस्थ रहें। योग कर अपनी शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता और आंतरिक शक्ति को बढ़ाएं एवं ऊर्जावान बने रहें। इस विषम परिस्थिति में योग – प्राणायाम आपको मानसिक एवं शारीरिक रूप से ऊर्जावान बनाए रखेगा। घर से बाहर ना निकलें, सरकार के निर्देशों का पूरी तरह पालन कर देशहित में अपना योगदान दें। इन्होंने यह भी कहा है कि चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों समेत अन्य जो भी लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई के योद्धा हैं, उन्हें आप अपना पूरा समर्थन और सहयोग देकर उत्साहवर्धन करें। अपील करने वालों में अध्यक्ष नारायण मोदी, सचिव नारायण सिंह के अलावा साधुराम चौधरी, बलदेव मोदी, पीएन सिंह, लक्ष्मण मोदी, सहदेव प्रसाद, राजेंद्र सिंह, भीमेश्वर ओझा, सुभाष शर्मा, जयनारायण सिंह, राम नरेश चौधरी, श्याम परी देवी, सीता सुंदरी देवी, नरेश झा, देवराज प्रसाद सिंह, कृष्ण कुमार, अर्जुन सिंह, बलराम प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद, बाबूलाल हजाम, बालेश्वर हजाम, उमाशंकर प्रसाद, यदुनंदन प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सहदेव मोदी, सोमर साहू आदि शामिल हैं।

Top