You are here
Home > Jharkhand > केटीपीएस बांझेडिह में ब्लास्ट होने से दो मजदूर झुलसे, रांची रेफर

केटीपीएस बांझेडिह में ब्लास्ट होने से दो मजदूर झुलसे, रांची रेफर

KTPS Banjhedih

डीवीसी केटीपीएस बांझेडीह कोडरमा मेंटेनेंस का कार्य कर रही टेक कंपनी के कार्यरत मजदूर राजेंद्र यादव पिता नागो यादव ग्राम कोसमाडीह, रंजीत यादव पिता किशुन यादव ग्राम सिंगारडीह रात के 1:00 बजे 3.5 मीटर यूनिट वन 11 केवी पैनल मे कार्य कर रहे थे। उसी वक्त पाइनल ब्लास्ट करने से कार्यरत मजदूर राजेंद्र यादव, रंजीत यादव दोनो काम के दरमियां बुरी तरह से झुलस गए।

KTPS BANJHEDIH

पाइनल का आवाज सुन कर उनके साथ कार्य कर रहे और मजदूर और डीवीसी के इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि वह लोग पूरी तरह से झुलस कर तड़प रहे हैं। आनन फानन में उन्हें रांची के देवकमल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ब्लास्ट में घायल लोगों को आईसीयू में भर्ती किया गया है।

इस घटना को लेकर एकटू जिला संयोजक सह यूनियन सचिव विजय पासवान ने मांग किया है कि डीवीसी की लापरवाही की वजह से यह घटना घटी है। इसमें डीवीसी और कंपनी इन लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज कराया जाए वरना यूनियन बाध्य होकर आंदोलन करने पर मजबूर होगी।

Top