You are here
Home > Jharkhand > लॉक डाउन के दौरान नहीं लगेगी कोई फीस,द आरवीएस मेंं ऑनलाइन हो रहा नामांकन-चंदन मोदी

लॉक डाउन के दौरान नहीं लगेगी कोई फीस,द आरवीएस मेंं ऑनलाइन हो रहा नामांकन-चंदन मोदी

कोडरमा। द रामेश्वर वैली स्कूल झुमरी तिलैया के द्वारा अभिभावकों के लिए राहत की खबर है। वी केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष चन्दन मोदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इस विपदा और लॉक डाउन की स्थिति मे सबों का कामकाज पूरी तरह बंद है । अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह देखते हुए द रामेश्वर वैली स्कूल के छात्र छात्राओं की स्कूल फीस ओर वैन फीस लॉक डाउन के दौरान नहीं लेने की घोषणा किया गया है। उनके इस घोषणा से सभी अभिभावकों को राहत मिलेगी। वहीं डायरेक्टर प्रवीण कुमार ने कहा है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने तीन मई तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है। स्कूल बंद होने से प्ले ग्रुप, नर्सरी,केजी वन,केजी टू,वन,टू,थ्री,फोर ओर फाइव कक्षाओं में दाखिले नहीं हो पा रहे हैं। द रामेश्वर वैली स्कूल ने छात्रों को राहत देते हुए ऑनलाइन दाखिले शुरु कर दिए हैं। स्कूल के द्वारा दिए गये नम्बरों पर जो भी अभिभावक बच्चों के दाखिले के लिए सम्पर्क करना चाहें कर सकते हैं, उन्हें स्कूल मैनेजमेंट वाट्सएप व एसएमएस के जरिए सारी सुविधा उपलब्ध कराएगी। तथा उनके बच्चों का दाखिला संबंधित कक्षा में हो जाएगा और उन बच्चों का आनलाइन पढ़ाई जारी हो जाएगा।

हम अपने छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज, वाट्सएप्प और कॉल के माध्यम से स्टडी मेटेरियल दे रहे हैं जिसके लिए भी किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। स्कूल मैनेजमेंट लागातार अपने बच्चों के सम्पर्क में हैं ताकि किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो ।साथ ही स्कूल का नम्बर 9876-963-963 /965-965-9698 को सार्वजनिक करते हुए कहा है कि जिन छात्रों ओर अभिभावकों को किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करना हो तो विद्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं -प्रवीण

Top