You are here
Home > Crime > बिना चालान के सैंकड़ो गिट्टी लदे ट्रक जा रहे बाहर, हो रहा राजस्व का नुकसान-महादेव

बिना चालान के सैंकड़ो गिट्टी लदे ट्रक जा रहे बाहर, हो रहा राजस्व का नुकसान-महादेव

भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

कोडरमा। भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक कोडरमा ब्लॉक परिसर में रामेश्वर चौधरी की अध्यक्षता मे हुई। बैठक मे बिगत कार्यक्रमों का कार्य रिपोर्ट जिला मंत्री प्रकाश रजक ने पेश किया,जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा की कोडरमा जिले में गिट्टी लदे सैकड़ों ट्रक बिना चालान के बिहार जा रहा है। जिला टास्क फोर्स इस मामले में मौन है,इससे लाखों रुपए का चूना लग रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री ने कहा कि जिले में सभी अंचलों में मोटेशन एवं खाता प्लॉट नंबर चढ़ाने के नाम पर मोटी रकम ली जाती है, जिसका संज्ञान कोडरमा उपायुक्त को लेने की आवश्यकता है। बैठक को संबोधित करते हुए उप प्रमुख वीरेंद्र यादव ने कहा केंद्र सरकार ने मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण योजना को बंटाधार कर दिया है। कोडरमा जिला में मजदूरों का भुगतान आवंटन के अभाव में नहीं हो रहा है। बैठक में 13 फरवरी को CAA.NCR.NPR. के खिलाफ जिला समाहरणालय के समक्ष धरना देने का फैसला लिया गया। जबकि 16 फरवरी 2020 को हीरोडीह में अखिल भारतीय नौजवान संघ की जिला स्तरीय बैठक रखी गई है। जिसमें जिला सम्मेलन पर विचार किया जाएगा। CAA के खिलाफ सामाजिक एकता मंच के द्वारा असनाबाद झुमरीतिलैया में अनिश्चितकालीन धरना के समर्थन में झुमरी तिलैया में झारखंड राज्य महिला समाज के द्वारा रैली निकाला जाएगा। बैठक में पुरुषोत्तम यादव, सुदामा यादव, सच्चिदानंद पांडे, अंचल मंत्री अर्जुन यादव,बसमतिया देवी, बलवा देवी,गीता देवी, काली सिंह, महेंद्र प्रसाद,सिकंदर कुमार, समीम खान आदि लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन पुरुषोत्तम यादव ने किया।

Top