You are here
Home > Jharkhand > प्रख्यात वामपंथी नेता गुरुदास दासगुप्ता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

प्रख्यात वामपंथी नेता गुरुदास दासगुप्ता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

झुमरीतिलैया – देश के प्रख्यात वामपंथी और ट्रेड यूनियन नेता कॉमरेड गुरुदास दासगुप्ता के निधन पर वामदलों द्वारा ब्लॉक परिसर स्थित सामुदायिक भवन मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम कॉमरेड दासगुप्ता की याद मे दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया और उनके चित्र पर माल्यपर्ण और पुष्पांजलि अर्पित किया गया.

ज्ञात हो कॉमरेड गुरुदास दासगुप्ता 84 वर्ष की उम्र मे 31 अक्टूबर को कोलकाता मे अंतिम सांस लिए. सीपीएम नेता रमेश प्रजापति की अध्यक्षता मे हुई श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए सीपीएम राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान भारत का पहला मजदूर संगठन अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) का गठन किया गया था, जिसमें मजदूर वर्ग के आंदोलन और मजदूरों की एकता और संघर्ष की भागीदारी थी। राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन, जिसकी विरासत एटक और सीटू दोनों वहन करते हैं। कॉ० दासगुप्ता एटक के एक दशक से अधिक समय तक महासचिव के रूप में नेतृत्व किया।


कॉमरेड गुरुदास दासगुप्ता अपने छात्र दिनों से कम्युनिस्ट आंदोलन में शामिल हो गए। वह एक प्रख्यात राष्ट्रीय स्तर के छात्र नेता थे और लंबे समय तक ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का नेतृत्व किया। बाद में, वह ट्रेड यूनियन आंदोलन में शामिल हो गए। मज़दूर वर्ग के आंदोलन के साथ उनका जुड़ाव पाँच दशकों से अधिक समय से था।

सीपीआई जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि कामरेड गुरुदास दासगुप्ता ने ट्रेड यूनियनों के एकजुट मंच को व्यापक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, ताकि नवउदारवादी आर्थिक नीति के खिलाफ मजदूर वर्ग के संघर्ष का नेतृत्व किया जा सके।

माले के जिला सचिव मोहन दत्ता ने कहा कि कामरेड गुरुदास दासगुप्ता ढाई दशक तक संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य रहे और मज़दूर वर्ग के सवालों को हमेशा आवाज़ उठाते रहे जिसके कारण उन्हें उत्कृष्ट सांसद बनाया।

शोक सभा मे वामदलों के नेताओं ने देश के मेहनतकश लोगों के लिए उनके महान योगदान को सलाम किया. लोकतंत्र और देश के लोगों की एकता और अखंडता की रक्षा करने में कॉमरेड गुरुदास दासगुप्ता योगदान भुलाया नहीं जा सकता है. उनके निधन से देश के मजदूर वर्ग और लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए वामदलों ने एक बड़ी क्षति बताया.

वामदल दिवंगत नेता को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि देता है और उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है। कार्यक्रम मे प्रेम प्रकाश, महेन्द्र तुरी, सुरेन्द्र राम, सदानन्द पाण्डेय, अर्जुन यादव, जमाल अंसारी, रविन्द्र भारती, सकिन्दर कुमार, रामेश्वर चौधरी, राम कुमार यादव आदि वामदलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Top