You are here
Home > Jharkhand > तेज़ आंधी में उखड़े पेड़, बारिस का पानी जमने से सीएस कार्यालय के समक्ष तालाब सा नज़ारा

तेज़ आंधी में उखड़े पेड़, बारिस का पानी जमने से सीएस कार्यालय के समक्ष तालाब सा नज़ारा

कोडरमा। आंधी, तूफान में एनएच 31 के किनारे कई पेड़ की टहनियां टूट गयी। वहीं हॉली फैमिली के पास एक पेड़ पूरी तरह से उखड़ गया। सड़क पर पेड़ व टहनियां गिरने से काफी देर तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा। बतादें की दोपहर में कोडरमा के कई इलाकों में जमकर बादल गरजा और आंधी चली। बारिस ने एकतरफ तापमान पर काबू किया तो वहीं बारिस का पानी जमा होने से सिविल सर्जन कार्यालय के सामने तालाब सा नज़ारा बन गया। सड़क पर गिरे पेड़ व टहनियों को स्थानीय लोग काट काट कर अपने घर ले गए। मौसम की अचानक करवट लेने से लोगों को गर्मी से निज़ात मिली। वहीं तेज आंधी के कारण कोविड हॉस्पिटल हॉली फैमिली के मेन गेट पर बना बैरियर भी टूट गया। जबकि जेजे कॉलेज में बना हेल्प सेंटर में भी टेंट का एक हिस्सा उखड़ गया।

Top