You are here
Home > Jharkhand > KOVID-19 कोरोना का बढ़ता कदम, बेवजह घर से बाहर नही निकालें कदम

KOVID-19 कोरोना का बढ़ता कदम, बेवजह घर से बाहर नही निकालें कदम

सदर अस्पताल में 48 घंटे तक सिजेरियन व सामान्य प्रसव पर रोक

कोडरमा। कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमण की चैन टूटने की जगह जुड़ते जा रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का सबब बनते जा रहा है। कोडरमा में कोरोना ने अब अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। कोडरमा जिले में अबतक कुल मरीजो की संख्या-247 तक पहुंच चुकी है। कोरोना  सदर अस्पताल के ऑपरेशन रूम,खनन विभाग  और एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर के घर में दस्तक दे दी है। कोरोना काल मे योद्धा के रूप में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी,पुलिस और जिला प्रशासन अंतर्गत विभिन्न विभागों के कर्मियों,प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र के पत्रकारों में संक्रमित होने की गुंजाइश चिंता बढ़ा रही है। सदर अस्पताल कोडरमा में हाई रिस्क के तहत जिला प्रशासन समेत लोगों का ट्रू नेट के जरिये स्वाब टेस्ट किया जा रहा है। कोडरमा सदर अस्पताल के ऑपेरशन थियेटर में कोरोना की दस्तक के बाद ओपीडी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। साथ ही अगले 48 घंटे तक सिजेरियन प्रसव-सामान्य प्रसव को एहतिहातन बंद  कर दिया गया है।

बेवजह घर से ना निकलें, जरूरत हो तो मास्क जरूर पहनें-डॉ शरद

डॉ शरद कुमार, सदर अस्पताल,कोडरमा

डॉ शरद कुमार ने कहा कि लोग निर्भीक हो रहे और लापरवाह हो रहे। बार बार उपायुक्त कोडरमा और सदर अस्पताल आम-खास लोगों को जागरूक रहने की अपील कर रहें । लोगों को मास्क पहनने, भीड़ से बचने, हाँथ धोने और बेवजह घर से नही निकलने के साथ एहतिहात बरतने को कह रहे, लेकिन फिर भी लोग सचेत नही है। स्थिति अब सच मे खराब होते जा रही है। सदर अस्पताल में ओटी और लेबर रूम को फिलहाल बंद कर दिया गया है, क्योकि ओटी के एक कर्मी संक्रमित पाए गए है। जबकि इमरजेंसी सेवा और फ्लू कार्नर बहाल है। ट्रू नेट के जरिये गुरुवार को 80 लोगों का टेस्ट किया गया। जबकि शुक्रवार को 100 से ज्यादा लोगों का जांच किया गया।

Top