You are here
Home > Jharkhand > 9 अगस्त को ट्रेड यूनियनों का संयुक्त प्रदर्शन,ठप रहेगा कल-कारखाना

9 अगस्त को ट्रेड यूनियनों का संयुक्त प्रदर्शन,ठप रहेगा कल-कारखाना

कोडरमा – केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, मजदूर फेडरेशनो और कर्मचारी एसोसिएशनों के संयुक्त आह्वान पर देश के मजदूर और कर्मचारी संगठनों ने 9 अगस्त के एतिहासिक दिन को भारत बचाओ दिवस के रुप मे मनाए जाने को लेकर सीटू, एक्टू और एटक की संयुक्त बैठक एक्टू नेता विजय पासवान की अध्यक्षता मे हुई. बैठक मे निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त को भारत बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, आजादी बचाओ के नारों को बुलंद करते हुए झंडा चौक झुमरीतिलैया मे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक मे सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान, एटक की ओर से प्रकाश रजक और एक्टू नेता प्रेम प्रकाश उपस्थित थे. ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा कि देश की संपदा की लूटाया जा रहा है। शासक वर्ग द्वारा हमारे सार्वजनिक उधमों के प्रतिष्ठानों जैसे रक्षा, कोयला, इस्पात,दूर संचार, बैंक, बीमा, रेलवे, पेट्रोलियम, एअरपोर्ट और बंदरगाह समेत अन्य महत्वपूर्ण उधोगों को देशी – विदेशी पूंजीपतियों को कौड़ी के मोल बेच रही है। इसके खिलाफ विरोध कार्रवाई आयोजित कर केंद्र सरकार की इस विनाशकारी आत्मघाती और राष्ट्र विरोधी हथकंडों पर देशव्यापी विरोध जरूरी है.

Top