You are here
Home > Jharkhand > द यूनिवर्सल का अर्धवार्षिक परीक्षाफल का वितरण

द यूनिवर्सल का अर्धवार्षिक परीक्षाफल का वितरण

जयनगर: प्रखंड के द यूनिवर्सल हॉस्टल में शनिवार को शिक्षक अभिभावक की बैठक आहूत की गई जिसमें बच्चों की हुई अर्धवार्षिक परीक्षा का फल वितरण कार्यक्रम किया गया। बैठक का संचालन हॉस्टल के शिक्षक अवधेश सिन्हा ने किया। मौके पर उपस्थित निर्देशक मोहम्मद आसिफ ने बच्चों एवं सभी अभिभावकों को बताया किसमानता बनाने तथा आर्थिक स्थिति के आधार पर बाधाओं तथा भेदभाव को दूर करने के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। राष्ट्र की प्रगति और विकास सभी नागरिकों की शिक्षा के अधिकार की उपलब्धता पर निर्भर करता है। शिक्षिका पुष्पा सिन्हा ने कहा कि जब आप “एक महिला को शिक्षा देकर शिक्षित करते हैं तो आप एक पूर्ण परिवार को शिक्षित करते हैं।” समाज में जहाँ महिलाओं को 20 वीं सदी के अंत तक शिक्षा से वंचित रखा गया है, वहीं अब महिलाओं को शिक्षित करने के लिए विशेष अभियान और योजनाएं आयोजित की जा रही हैं, उन्हें आगे लाने के लिए और समाज के समग्र विकास की सुविधा प्रदान की जा रही हैं। मौके पर उपस्थित शिक्षक हाफिज ज्याउल मुस्तफा ने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए आगे आने का निर्देश दिया। बैठक कार्यक्रम में मोहम्मद सलीम, सायरा खातून, गजाला परवीन, जन्नत प्रवीण, सरवरी खातून, विकास कुमार, के साथ-साथ सभी अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Top