You are here
Home > Jharkhand > छुक-छूक करते महाराष्ट्र से कोडरमा पहुंची ट्रेन,23 जिलों के 1598 प्रवासी मजदूर में 30 कोडरमा के

छुक-छूक करते महाराष्ट्र से कोडरमा पहुंची ट्रेन,23 जिलों के 1598 प्रवासी मजदूर में 30 कोडरमा के

  • झारखण्ड के 23 जिलों के 1598 प्रवासी मजदूरों को लेकर पनवेल (महाराष्ट्र) से कोडरमा पहुंची  श्रमिक स्पेशल ट्रेन; कोडरमा के 30 श्रमिक हैं शामिल
  • मेडिकल टीम के द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग कर खाने की पैकेट्स तथा पेयजल देकर किया गया श्रमिकों का स्वागत
  • स्टेशन परिसर पर सामाजिक दूरी का रखा गया विशेष ध्यान
  • स्टेशन से श्रमिकों को अनुमंडल पदाधिकारी की देख रेख में सम्मान रथ से भेजा गया संबंधित जिला
  • ट्रेन के पहुंचने के पूर्व स्टेशन को किया गया था सैनिटाइज

कोडरमा :- झारखंड के 23 जिलों के 1598 प्रवासी मजदूरों को लेकर पनवेल (महाराष्ट्र) से  श्रमिक स्पेशल ट्रेन कोडरमा स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस बल ने आने वाले सभी श्रमिकों को ट्रेन से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ट्रेन से उतारा। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए हुए श्रमिकों में 30 श्रमिक कोडरमा जिले के है।

झारखंड के 23 जिलों के कुल 1598 लोग आए

पलामू – 272,गढ़वा – 273, सिमडेगा – 29,पश्चिमी सिंहभूम -20,हजारीबाग – 104,रांची -44,बोकारो – 369,पूर्वी, सिंहभूम – 17,कोडरमा – 30,चतरा – 30, पाकुड़ – 35,देवघर -10,धनबाद – 14,गिरिडीह – 86, गुमला – 93,दुमका – 04,साहेबगंज – 22,सरायकेला- 05,लातेहार- 41,लोहरदग्गा- 03,रामगढ़- 10,गोड्डा- 11, खूंटी-05,अन्य 71 श्रमिक शामिल हैं।

स्टेशन पर श्रमिकों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ खाने-पीने का भी था प्रबंध

पनवेल से आने वाले श्रमिक भाइयों के लिए उपायुक्त – सह – जिला दण्डाधिकारी श्री रमेश घोलप  के निर्देश पर कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। इसके लिए पहले से दण्डाधिकारी की नियुक्ति की जा चुकी थी। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक कोडरमा  के निर्देश पर जवानों की तैनाती की गई थी। उपायुक्त के निर्देश पर स्टेशन पर उतरने वाले श्रमिकों के लिए खाने के पैकेट के साथ-साथ बोतल बंद पानी की भी व्यवस्था की गई थी। प्रवासी श्रमिकों के मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें खाने की पैकेट तथा बोतलबंद पानी देकर सम्मान रथ में बैठाया गया। स्टेशन पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  के निगरानी में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाते हुए श्रमिक भाइयों को सम्मान रथ में बैठाया गया। 

कोडरमा स्टेशन को किया गया था सेनेटाइज

श्रमिकों के आगमन को लेकर कोडरमा  रेलवे स्टेशन परिसर को पूर्ण रूप से सैनेटाइज किया गया था एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु जगह-जगह बेरिकेड्स कर गोल घेरा का निर्माण कराया गया था। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कोडरमा  रेलवे स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम के साथ दण्डाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती पूर्व से ही की गई थी।

सभी श्रमिकों  को 28 दिनों तक  होम क्वारंटाइन व सोशल डिस्टेसिंग का पाठ पठाया गया

मौके पर  मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पनवेल  से आने वाले सभी श्रमिक बंधुओं को 28  दिनों तक होम क्वारंटाइन का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग अनुपालन करने की बात कही। उन्होंने बताया  कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से  पनवेल (महाराष्ट्र) से  आने वाले सभी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने हेतु प्रयोग किये जाने वाले बसों को पूर्णतः सेनेटाइजड कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है। उपायुक्त के निर्देश पर श्रमिकों को उनके घर जाने से पूर्व जिला प्रशासन के द्वारा खाने का पैकेट भी दिया गया। इस मौक पर जिला परिवहन पदाधिकारी जयपाल सोय, कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेस यादव, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार मौजूद थे।

Top