You are here
Home > Crime > दिल्ली की जांच टीम पहुंची बागे अल्ट्रासाउंड, डॉक्टर फरार

दिल्ली की जांच टीम पहुंची बागे अल्ट्रासाउंड, डॉक्टर फरार

कोडरमा। पीसीपीएनडीटी नियम के उल्लंघन के शिकायत मिलने के बाद दिल्ली से 7 सदस्य डॉक्टरों की टीम झुमरीतिलैया स्थित बागे अल्ट्रासाउंड में जांच के लिए पहुंची है । फिलहाल डॉक्टरों की टीम बागे अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में लगे कंप्यूटर को खंगालने में जुटी हुई है। बता दे कि छापेमारी की सूचना मिलने के बाद डॉक्टर सुबोध अपने क्लीनिक से फरार हो गए हैं । जांच टीम को उन्होंने बताया कि मेरे रिलेटिव की मौत हो गई है। जिसके कारण हुआ क्लीनिक पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। वही गौरतलब है कि डॉक्टर के नहीं आने के बावजूद बागे अल्ट्रासाउंड मरीजों का जांच के लिए नंबर लगाया जा रहा था,जो कहीं ना कहीं बागे अल्ट्रासाउंड में अनियमितता के आरोप की पुष्टि करता नजर आ रहा है। जांच टीम में शामिल डॉ एस लाला ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के उल्लंघन के आरोप में जांच टीम पहुंची हुई है। उन्होंने फिलहाल जांच के बारे में कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही वह इसका खुलासा कर पाएगी।

Top