You are here
Home > Crime > सीडी गर्ल्स हाई स्कूल में 29 हजार कैश समेत कीमती सामानों की चोरी,पुलिस जांच में जुटी. #ravi #news

सीडी गर्ल्स हाई स्कूल में 29 हजार कैश समेत कीमती सामानों की चोरी,पुलिस जांच में जुटी. #ravi #news

कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र के गौशाला रोड स्थित सीडी गर्ल्स हाई स्कूल में बीती रात अज्ञात चोरों नें चारी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। चोरी होने की बात सुबह 11 बजे स्कूल खोलने के बाद हुई। जब स्कूल के कलर्क नें प्रधानाध्यापक कक्ष खोलने के लिए दरबाजे के समीप पहुंचे तो ताला लटका पाया। थोड़ी देर बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक पहुंचे तो अपने चाभी से दरबाजे पर लगा इंटर लॉक खोला। दरवाजा जैसे ही खुला अंदर का नजारा देख सभी चौंक गये। प्रभारी प्रधानाध्यापक कक्ष के भीतर सामान बिखरा पड़ा था। वहीं 5 आलमीरा खुले पड़े थे। घटना की सूचना स्थानिय पुलिस को दी गयी। पुलिस ने घटना स्थल पुहंच कर जांच पड़ताल किया।

स्कूल में नही था कोई नाईट गार्ड पदस्थापित

सीडी गर्ल्स हाई स्कूल में लाखो का सामान है,लेकिन इसकी हिफाजत के लिए फिलहाल कोई नाईट गार्ड तैनात नही है। जानकारी के अनुसार शंभु पासवान यहां चपरासी के पद पर प्रतिनियुक्त था,लेकिन पिछले 3 माह से सस्पेंड है। सीडी गर्ल्स हाई स्कूल में ही मीडिल स्कूल संचालित किया जा रहा है। क्योकि मीडिल स्कूल कैंपस में केन्द्रीय विद्यालय संचालित हो रहें है। नाईट गार्ड होता तो शायद चोरी की घटना को अंजाम चोर नही दे पाते।

सीसीटीवी हांथी का दांत साबित हुआ


सीडी गर्ल्स हाई स्कूल में लगा सीसीटीवी कैमरा चोरों को कैद करने में तो कामयाब रहा लेकिन कैमरा का एंगल और क्वालिटी के कारण पहचानने में काफी मशक्कत पुलिस को करनी पड़ रही है। पुलिस घंटो सीसीटीवी को खंगालने का प्रयास करते रही,वहीं सीसीटीवी में चोरो के प्रवेश करते और भागते देखा गया। लेकिन सीसीटीवी फूटेज से पहचानना काफी मुश्किल हो रहा। सीसीटीवी कैमरा केवल हांथी के दांत मुहाबरे का चरितार्थ करते नजर आया।

चोरी की गयी सामान


चोरों ने प्रधानाध्यापक कक्ष से जिन सामानों की चोरी की है,उनमें कैश बुक,पंजियन रजिस्टर,छात्रवृति सं सबंधित कागजात,एसएमसी रजिस्टर,मूल दस्तावेज की भी चोरी की बात कही गयी है। वहीं प्रिटर-01,सीपीयू-02,हेड फोन-01,यूपीएस-02,मॉनिटर-02,पेन डाईव-01,जीओ रॉयटर,सैमसंग टीवी-01,माईक-02,टैब-03,पंखा-10 की भी चोरी हुई है। जबकि डेढ लाख रुपये क्षति होने का आंकलन 6 आलमीरा के तोड़े जाने से किया गया है। वहीं सरस्वती पूजा के लिए पीतल-तांबे का बरतन लगभग 20 हजार रुपये की भी चोरी होने की बात कही गयी है।

29 हजार नगद की चोरी


प्रधानाध्यापक कक्ष के आलमीरा के लॉकर में रखे लेबर पेयमेंट के कैश 25000 और वर्ग नवम के पंजियन शुल्क के 4000 रुपये पर भी चोरों ने हांथ साफ कर दिया। बतादें की स्कूल परिसर में भवन निर्माण कार्य चल रहें है,जिसमें मजदूरों के भुगतान के लिए पैसे रखे हुए थे और हाल ही में बैंक से पैसे निकाले गये थे। वहीं स्कूल में कक्षा 9 वीं के छात्राओं से पंजियन शुल्क के रुप में काफी छात्राओं से पैसे वसूल कर रखे गये थे।

Top