You are here
Home > Crime > पिपराडीह में अवैध संचालित क्लीनिक पर गिरी गाज,क्लीनिक सील

पिपराडीह में अवैध संचालित क्लीनिक पर गिरी गाज,क्लीनिक सील

मिली दवाइयों की होगी जांच, जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई-सीएस

चंदवारा। चंदवारा प्रखण्ड के पिपराडीह में कुर्बान अंसारी पिता असगर अंसारी द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक संचालित कर भ्रूण हत्या करने व अन्य शिकायत पर सिविल सर्जन डॉ पार्वती नाग ने क्लिनिक की जांच की। जानकारी के अनुसार स्थानीय मुखिया धीरज कुमार को सूचना मिली थी कि कुर्बान अंसारी के घर एक महिला भ्रूण हत्या करवाने आई है। जब मुखिया धीरज कुमार मौके पर पहुंचे तो उक्त महिला अपने साथी के साथ खेत की ओर भागने में सफल हो गए। लेकिन मोटरसाइकिल संख्या जेएच 09क्यू 5598 नहीं ले जा पाए। मुखिया धीरज कुमार ने मामले की जानकारी सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, ओपी प्रभारी आदि को दिया। मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों ने क्लिनिक में छापा मारा। इस दौरान ऑपरेशन करने का औजार, बेहोश करने सहित कई दवाईयां व अन्य सामाग्री बरामद किया गया। साथ ही साथ घर के बाहर भारी मात्रा में दवाईयां व डॉ बिनोद कुमार पासवान का सर्टिफिकेट बरामद किया गया। ज्ञात हो कि पूर्व में भी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुर्बान अंसारी को अवैध रूप से क्लिनिक चलाते पाया था और बंद करने की हिदायत दिया था। बाबजूद इसके प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश को अनदेखा कर क्लिनिक का संचालन करता रहा। मौके पर सिविल सर्जन पार्वती नाग ने क्लिनिक को सील करते हुए कहा कि मामले की ड्रग इन्स्पेक्टर के साथ मिल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सिविल सर्जन डॉ पार्वती नाग, बीडीओ विनय कुमार, अंचल अधिकारी मोहम्मद मुजाहिद अंसारी, अर्बन हेल्थ मैनेजर विनीत कुमार, जिला स्तरीय निगरानी समिति के सदस्य असीम सरकार, तिलैया डैम ओपी प्रभारी हरदूगन होरो, अवर निरीक्षक मदन मुंडा, मुखिया धीरज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Top