You are here
Home > Jharkhand > 15 वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का दूसरा दिन,रविवार को बालक-बालिका वर्ग का होगा फाइनल मैच

15 वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का दूसरा दिन,रविवार को बालक-बालिका वर्ग का होगा फाइनल मैच


कोडरमा। प्रतियोगिता के दूसरे दिन राज्य के 22 जिलों के आये हुए बालकों के 12 टीम और बालिकाओं के 11 टीमों के बीच लीग मैच कराया गया। इस लीग मैच में सेमीफाइनल के लिए टीमों का चयन किया जाना था। सेमीफइनल में बालक वर्ग में चार टीम और बालिका वर्ग में भी चार टीम का चयन किया गया है। बालक वर्ग में देवघर, बोकारो,राँची ज़िला एवं खूंटी की टीम पहुँची। वही बालिका वर्ग में पलामू, हज़ारीबाग़, डे बोर्डिंग राँची, और सरायकेला की टीम पहुँची। लीग मैंच का आरंभ सुबह 8:30 बजे हुआ। मैच का निष्पक्ष संचालन के लिए झारखंड खो खो संघ के महासचिव अखिलेश्वर प्रसाद भी उपस्थित हुए। उनका स्वागत विक्रमशिला विद्यापीठ के निदेशक सह कोडरमा खो खो संघ के कोषाध्यक्ष निशांत कुमार ने किया।अखिलेश्वर प्रसाद की देख रेख में खेल का निष्पक्ष संचालन किया जा रहा है। खेल का पहला सेमीफइनल बालक वर्ग में खूंटी ओर रांची के बीच तथा हज़ारीबाग़ और पलामू के बीच मे किया गया ।बालिका वर्ग में सेमीफइनल में पलामू और हज़ारीबाग तथा रांची डेय बोर्डिंग बनाम सराईकेला के बीच खेला गया है। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कोडरमा जिला खो खो संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सचिव प्रिंस मिश्रा, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, टेक्निकल चेयरमैन सुरेश नारायण चौधरी, उपाध्यक्ष पप्पू कुमार, राज्य संघ के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, अनिल प्रसाद, विक्रमशिला विद्यापीठ के व्यवस्थापक नितिन कुमार, जिला संघ के उपाध्यक्ष तौफीक हुसैन, ओ पी राय एवं संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। संघ के सचिव प्रिंस मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह कार्यक्रम स्थल विक्रमशिला विद्यापीठ चाराडीह में किया जाएगा। जिसमे मुख्य अतिथि कोडरमा लोकसभा की सांसद सह कोडरमा खो खो संघ की संरक्षक अन्नपूर्णा देवी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में कोडरमा के उपायुक्त रमेश घोलप उपस्थित रहेंगे।

Top