You are here
Home > Jharkhand > आंगनबाड़ी संघ का राज्य सम्मेलन 11 से झुमरीतिलैया मे

आंगनबाड़ी संघ का राज्य सम्मेलन 11 से झुमरीतिलैया मे

स्वागत समिति के अध्यक्ष बने रमेश प्रजापति

सम्मेलन का उदघाटन करेंगी राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा रानी

झुमरीतिलैया – झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पोषण सखी संघ (सीटू) का तीसरा झारखंड राज्य सम्मेलन 11-12 नवम्बर को झुमरीतिलैया मे आयोजित होगा। सम्मेलन की तैयारी के लिए साहु धर्मशाला मे अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता मे आंगनबाड़ी संघ की जिला कमिटी सदस्यों के साथ जन संगठनों के नेताओं की बैठक हुई. संचालन आंगनबाड़ी की नेत्री मीरा देवी ने किया. बैठक को सम्बोधित करते हुए सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि यह सम्मेलन ऐसे समय मे हो रहा है, जब केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार मजदूर वर्ग पर चौतरफा हमला कर रही है, रघुवर सरकार ने सेविका सहायिका का मानदेय क्रमशः 500 और 250 रूपये बढ़ोतरी की घोषणा किया है, जो चुनावी जुमला मात्र है, जबकि पोषण सखी का मानदेय न बढ़ाना उनके साथ नाइंसाफी है. इसलिए यह सम्मेलन मे संघर्ष और एकता को मजबूत कर आंदोलन को और तेज करना होगा।

सम्मेलन की सफलता के लिए 51 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया गया. जिसमे शैलेन्द्र तिवारी और असीम सरकार मुख्य संरक्षक, शशि पाण्डेय, दिनेश रविदास समिति संरक्षक चुने गये.

स्वागत समिति का गठन, रमेश प्रजापति बनें अध्यक्ष

स्वागत समिति मे रमेश प्रजापति – अध्यक्ष, मीरा देवी – संयोजक, वर्षा रानी – सचिव व संतोषी देवी – कोषाध्यक्ष वहीं शोभा प्रसाद,महावीर यादव,सुरेन्द्र राम,महेन्द्र तुरी,सुनील वर्णवाल,राजमोहन,सुरेन्द्र पाण्डेय, बलदेव दास, परवेज आलम सभी उपाध्यक्ष, पूर्णिमा राय, चिन्तामणि देवी, सरस्वती देवी,उर्मिला देवी,मंजू मेहता,विमला देवी,बेबी कुमारी,कुमारी अनामिका,सुमैया ज़मीर,मीना देवी सभी संयुक्त सचिव इसके अलावा गीता देवी,अनीता देवी, लीला कुमारी, यशोदा देवी,अर्चना देवी,आशा रवानी,सरिता सिन्हा, ज्योति सरगम, कविता यादव,प्रभा,सुनीता देवी,दीपा,सुमित्रा,शबाना, बिनोदनी,संध्या,शशि,हिना,तारा देवी,कविता देवी,सुनीता पाण्डेय,रूबी कुमारी,निलम यादव,सुनीता दास,रीना देवी, सुमित्रा देवी आदि स्वागत समिति की सदस्य चूनी गई. दो दिवसीय राज्य सम्मेलन मे झारखंड के कई जिलों से लगभग 250 प्रतिनिधि भाग लेंगे. सम्मेलन का उदघाटन सीटू की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और ऑल इंडिया आंगनबाड़ी फेडरेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा रानी करेंगी।

Top