You are here
Home > Jharkhand > THE RVS का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित,श्रेयांशी 98% लाकर बनी स्कूल टॉपर

THE RVS का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित,श्रेयांशी 98% लाकर बनी स्कूल टॉपर

झुमरी तिलैया।द रामेश्वर वैली स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।स्कूल की वार्षिक परीक्षा परिणाम वर्ग नर्सरी से नवमी तक के बच्चों के लिए जारी किया गया।अपने अपने वर्ग में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले सभी बच्चों को अवॉर्ड देकर प्रोत्साहित करते हुए रिजल्ट दिया गया।हाथ में रिजल्ट लिए बच्चों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी।अभिभावक बच्चों के साथ रिपोर्ट कार्ड लेते हुए सेल्फी ले रहे थे।


अभिभावकों ने कहा कि लीड के साथ पढ़ाई कर बच्चों में सोचने और समझने की शक्ति मे इजाफा हुआ है।
साथ ही एलगा के कारण बोलने के तौर तरीके में भी सुधार नजर आ रही है और अंग्रेजी भाषा पर भी पकड़ मजबूत हुई है।अभिभावकगण बच्चों के रिजल्ट से काफी संतुष्ट दिखे और कहा कि स्कूल में बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाता है साथ ही सभी कक्षाएं स्मार्ट होने से इसका विशेष लाभ बच्चों को मिल रहा है।

वहीं स्कूल की प्राचार्या रश्मि वर्णवाल ने बच्चों को मुबारक बाद देते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति विद्यालय परिवार कृत संकल्पित है।छात्रों के विकास के लिए विद्यालय में समय समय पर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जहा बच्चे अपने अंदर की छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। प्राचार्या ने प्रकाश डालते हुए कहा कि नये सत्र में पुनः हमारे स्कूल में सभी कक्षाओं में आधुनिक व स्मार्ट तरीकों से ही पढाई कराई जाएगी और साल में छह बार टीचर्स की ट्रेनिंग भी करवाई जाती है।

स्कूल निदेशक प्रवीण कुमार ने कहा कि अभिभावक बच्चो पर अनावश्यक दवाब न डाले बच्चे सभी अच्छे होते है, कुछ खेल खुद में तो कुछ पढ़ाई में।हमे अपने विधालय से महेंद्र सिंह धोनी भी बनाना है , ऑफिसर भी बनाना है और जिम्मेदार नागरिक भी बनाना है बच्चो को।
बच्चो में किंजल, अभिनव, वीर, श्रीणिका, तेजस, अपराजिता, सांवी, सौरभ, आकाशी आदि बच्चे उपस्थित थे।

Top