You are here
Home > Jharkhand > सीपीआई जिला परिषद की बैठक में पार्टी को सशक्त बनाने पर चर्चा

सीपीआई जिला परिषद की बैठक में पार्टी को सशक्त बनाने पर चर्चा

युवाओं को भगत सिंह के रास्ते पर चलने को प्रेरित करेगी पार्टी-महादेव

लरियाडीह-पथलडीहा सड़क निर्माण में हो रहा घटिया सामग्री का प्रयोग-प्रकाश

कोडरमा। साहू धर्मशाला झुमरी तिलैया में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला परिषद की बैठक रामेश्वर चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विगत कार्यक्रमों का कार्य रिपोर्ट जिला मंत्री प्रकाश रजक ने पेश किया।जिसे जिला परिषद के सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि कोडरमा जिला में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का संगठन प्रत्येक प्रखंड में मजबूत करने की जरूरत है। इसके लिए युवाओं को पार्टी से जोड़कर भगत सिंह के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि कोडरमा प्रखंड के अंतर्गत लहरियाडीह से पथलडीहा तक पीसीसी एवं पिच रोड निर्माण में घटिया सामग्री एवं घटिया कार्य करने का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विरोध करती है, और कोडरमा उपायुक्त से उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करती है। एक सप्ताह के अंदर जांच नहीं किया गया तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कोडरमा जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। बैठक में पार्टी को विस्तार करने के लिए 28 जनवरी को प्रखंड कमेटी की बैठक तथा 3 फरवरी को जयनगर प्रखंड कमेटी तथा 5 फरवरी कोडरमा प्रखंड कमेटी तथा 10 फरवरी सतगावां प्रखंड कमेटी का बैठक करने का फैसला लिया गया एवं 29 फरवरी को हीरोडीह में जिला कार्यकारिणी का बैठक करने का फैसला लिया गया। 9 फरवरी 2020 को निर्माण मजदूर यूनियन का जिला सम्मेलन करने पर विचार किया गया। बैठक को पुरुषोत्तम यादव, उप प्रमुख वीरेंद्र यादव,अर्जुन यादव,काली सिंह, कैलाश रजक, त्रिलोकी महतो,सच्चिदानंद पांडे, रमेश यादव, धनेश्वर शर्मा, योगेश प्रसाद यादव, रंजन कुमार, महेंद्र प्रसाद, सरजू दास, बाल किशन ठाकुर,बोरिंग पासवान,सिकंदर कुमार, छोटे लाल यादव, रामेश्वर चौधरी,रविंद्र ठाकुर,कुलेश्वर पंडित,सोनिया देवी, बलवा देवी, बसमतिया देवी,बहादुर कुशवाहा, आदि लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन कयूम अंसारी ने किया।

Top