You are here
Home > Jharkhand > सेवा,समर्पण की भावना विकसित करना मारवाड़ी युवा मंच का उद्देश्य – अनिता

सेवा,समर्पण की भावना विकसित करना मारवाड़ी युवा मंच का उद्देश्य – अनिता

मकर संक्रांति पर तुला दान का आयोजन,110 लोगो ने तराजू पर वजन के अनुसार गौ चारा दान किया



कोडरमा।। यू तो मकर संक्रांति पर लोग गुड़ , चुड़ा, तिलकुट ,खाकर इसे मनाते है लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू के तहत पशु सेवा के लिए मंगलवार को झुमरीतिलैया के रेलवे फाटक के समीप मंच कार्यालय में मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में गौ आहार तुला दान के तहत 110 पुरुष महिलाओं ने लगभग 2 लाख रुपये के चौकड , चुन्नी , खल्ली , गुड़ उपलब्ध कराया । कुछ लोगो ने इसमे गुप्त दान भी किया । मंच कार्यालय में 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटा पर वजन किया ।

कोडरमा जिले में तुला दान कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मँच जिस तरह से अपनी सहभागिता दी इसकी भूरी भूरी प्रशंशा की जा रही है । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा प्रमुख अनिता कुमारी ने कहा कि सेवा समर्पण की भावना ही मंच का उद्देश्य है । सबसे बड़ा दान तुला दान होता है । गौ में 33 करोड़ देवी देवताओं का वाश होता है । वही उप प्रमुख बृजनंदन यादव ने कहा कि मानवता की सेवा के साथ साथ पशु पंछियो की सेवा के लिए जो मारवाड़ी युवा मंच ने जो अनूठी पहल की है उसे भुलाया नही जा सकता है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे गौशाला के अध्यक्ष सुरेश जैन , पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंघानिया एवं जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष शुशील छाबड़ा , अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष दिन दयाल केडिया , महेश दारूका , ग्रीजली के निर्देसक अविनाश सेठ , भारत विकाश परिसद के राम रतन महर्षी , मंच के संयोजक अरविंद चौधरी , अध्यक्ष रितेश दुग्गड़ , सचिव आशीष शर्मा ने अपने संबोधन मे कहा कि मारवाड़ी युवा मंच समाज के अंतिम पायदान के लोगो की सेवा कर रहा है । मंच नेकी की दीवार , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , अमृत धारा चला रहा है । तुला दान द्वारकाधिस में सालों भर चलता है और सबसे पहले तुला दान भगवान कृष्ण का राधा जी ने करवाया था । पुराणिक कथाओं के अनुसार आज के जीवन मे आवश्यक है । और आज जिस तरह से लोगो ने अपनी भागीदारी दी ये मील का पत्थर साबित होगा ।

अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मंच के संयोजक अर्जुन संघई , मुरली मोदी , प्रदेश कमिटी के हिमांशु केड़िया , संदीप हिसारिया , शैलेश दारूका , प्रदीप हिसारिया , कार्यक्रम के संयोजक मोहक सुल्तानिया , शुभम चौधरी , अजय शर्मा , अंजुल शर्मा , आयुष पोद्दार , विपुल चौधरी , पूर्व सचिव संजय ठोल्या , संदीप अग्रवाल , संजय अग्रवाल , मोहित संघई , संजय शर्मा , चंद्रशेखर जोशी , चीटू अग्रवाल , गौतम अत्रि , आशीष जोशी , राज पचीशिया , नवीन जैन , महावीर खेतान , रोहित खाटूवाला आदि उपस्तिथ थे ।

खिचड़ी व वस्त्र का वितरण


मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा 300 लोगो को खिचड़ी एवं 30 महिला , पुरुष के बीच वस्त्र वितरण किया गया ।
खिचड़ी महाप्रशाद का शुभारम्भ समाजसेवी शंकर लाल चौधरी , ओम खेतान , गोपाल सर्राफ , शशि सेठी , राजेन्द्र गुटगुटिया , पवन चौधरी , नंद किशोर शर्मा , मनोज साव , वीरेंद्र सिंह , एस वर्णवाल , कविता दारूका , बंदना अग्रवाल , रुकमणी जोशी रेणु दुग्गड़ , विमला पिलानिया , मीरा देवी , प्रीति केड़िया , आशा बर्णवाल के अलावा कई गण्यमान आदी उपस्तिथ थे ।

Top