You are here
Home > Crime > जमीन विवाद में पड़ोसी ने रची थी हत्या की साजिश,बिहार से शूटर मंगा घटना को दिया गया था अंजाम

जमीन विवाद में पड़ोसी ने रची थी हत्या की साजिश,बिहार से शूटर मंगा घटना को दिया गया था अंजाम

कोडरमा।। जमीन विवाद में पड़ोसी ने रची थी हत्या की साजिश, बिहार से शूटर मंगा घटना को दिया गया था अंजाम झुमरीतिलैया। जमीन विवाद में दुश्मनी इस कदर बढ़ी की पड़ोसी ने ही गया, बिहार से शूटर मंगा कर पिपराही निवासी बालेश्वर यादव की हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। बतादें की रविवार की सुबह विशुनपुर आश्रम रोड स्थित चौराही मोड़ के समीप शब्जी बेचकर बाइक से अपने घर जा रहे बालेश्वर यादव की पीठ में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मृतक के परिजन ने पुलिस को हत्या में शामिल पड़ोसी पर आशंका जताई थी। जिसके बाद पुलिस ने घटना के महज 8 घंटे के भीतर हत्या में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले का उदभेदन करते हुए पुलिस कप्तान डॉ एहतेशाम बकारीब ने बताया कि पुराने जमीन विवाद मामले में हत्या की गई। हत्या में तीन लोग शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताक्ष में मुख्य अभियुक्त महेंद्र यादव ने बताया कि जमीन विवाद में गया बिहार से निजाम अंसारी को बुलाकर हत्या को अंजाम दिया गया। घटना के वक़्त मनोज यादव और निजाम अंसारी बाइक से सवार होकर बालेश्वर यादव को सुनसान जगह पर गोली मारी और फरार हो गए। बाइक मनोज यादव चला रहा था। पुलिस हत्यारों तक पहुंचने में सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया था। गिरफ्तार अपराधियो के पास से हत्या में प्रयुक्त 1 कट्टा,2 जिंदा कारतूस और 1 खोखा समेत बाइक बरामद की है। प्रेस वार्ता में एसपी डॉ एहतेशाम बकारीब के अलावे एसडीपीओ अशोक कुमार, तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम व पुलिस पदाधिकारी,जवान मौजूद थे।

Top