You are here
Home > Jharkhand > ढिबरा मजदूरों का समस्या का समाधान हो,गरीब गुरबों के लिए बना है झारखण्ड- बंधु तिर्की

ढिबरा मजदूरों का समस्या का समाधान हो,गरीब गुरबों के लिए बना है झारखण्ड- बंधु तिर्की

ढिबरा मुद्दा को लेकर सीएम के सलाहकार से मिले कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की

रांची/ कोडरमा

ढिबरा मुद्दे को लेकर मांडर से कांग्रेस विधायक सह कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के सलाहकार से मुलाकात की। 14 जनवरी की शाम विधायक बंधु तिर्की ने सीएम के सलाहकार से मिलकर कोडरमा में ढिबरा मजदूरों की हालात और ढिबरा चुनकर बेचने पर लगी रोक से उत्पन्न स्थिति से अवगत कराया। सीएम के सलाहकार से मुलाकात के बाद बंधु तिर्की ने कहा कि झारखण्ड राज्य गरीब-गुरबों के नाम पर बनी है। यहां के लाखों ढिबरा मजदूरों के साथ न्याय होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ढिबरा के मुद्दे पर व्यक्तिगत या पार्टीगत राजनीति की कोई जगह नही है। जिन्हें भी ढिबरा मजदूरों की चिंता है,वे ढिबरा मजदूरों के समस्या का समाधान करने में अपनी भागीदारी निभाए। उन्होंने प्रशासन से भी अपील किया है कि ढिबरा को लेकर मानवीय संवेदना रखते हुए लाखों गरीबों के रोजी रोटी पर नरमी बरतें। उन्होंने कहा कि गरीबो के साथ अन्याय किसी भी सूरत में बर्दास्त नही है, क्योकि गरीब,मजदूर और दलित, आदिवासी के नाम पर झारखण्ड राज्य बना है। झारखण्ड में गरीबों की सरकार है, सरकार के तरफ से भी सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा की सरकार तक गरीबों और खासकर ढिबरा मजदूरों की बात पहुंचे।इसके लिए सीएम के सलाहकार से मिलकर सारी बातों से अवगत करा दिया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही माननीय सीएम हेमन्त सोरेन से भी ढिबरा मुद्दे पर मुलाकात होगी।

Top