You are here
Home > Jharkhand > झील रिसोर्ट में गांजा-शराब की खेप जप्त करने पहुंची थी पुलिस! लेकिन हो गया सेक्स रैकेट का खुलासा

झील रिसोर्ट में गांजा-शराब की खेप जप्त करने पहुंची थी पुलिस! लेकिन हो गया सेक्स रैकेट का खुलासा

कोडरमा। ऊरवां मोड़ के समीप झील रिसोर्ट में पुलिस गांजा और शराब की बड़ी खेप की सूचना मिलने पर छापेमारी करनी पहुंची थी, लेकिन पुलिस जब पहुंची तो, वहां सेक्स रैकेट संचालित होने का मामला का उदभेदन कर ली। दरअसल झील रेस्टुरेंट (झील रिसोर्ट) में जिस वक्त पुलिस टीम पहुंची थी, उसी रात रिसोर्ट के कॉटेज में बिहार के युवक अश्लील डांस और जाम का लुत्फ उठा रहे थे।

पुलिस के अचानक पहुंचने से रिसोर्ट में अफरा तफरी मच गई थी। पुलिस ने छापेमारी में 4 युवती और 6 युवकों को गिरफ्तार किया था। रिसोर्ट से सेक्स रैकेट संचालित होने को लेकर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाया। लेकिन मैनेजर मौका देख फरार हो गया था।युवक युवतियों को गिरफ्तार करने के बाद सुबह फिर से पुलिस ने दस्तक दी,पुलिस ने जिस कमरे (हॉल) से युवक-युवती को पकड़ा था,उसपर ताला लगा दी थी। पुलिस अपने अनुसंधान में हर कड़ी को जोड़ने में जुटी थी। बुधवार को पुलिस ने झील रेस्टुरेंट के हर कॉटेज की तलाशी ली और बारीकी से जांच भी की। पुलिस ने झील रेस्टुरेंट में हर आने जाने वालों की डिटेल खंगाली।

झील रेस्टुरेंट में छापेमारी के बाद स्टाफ़ से भी पूछताक्ष की गई। पुलिस कार्रवाई आगे बढ़ता देख, संचालक तापेश्वर साव और प्रफुल्ल सिंह भी पहुंचे। पुलिस ने इनलोगो से भी पूछताक्ष की और मैनेजर को बुलाने की बात कही। तापेश्वर साव और प्रफुल्ल सिंह अपनी कार से चंदवारा थाना पहुंचे। इस बीच मैनेजर मनीष कुमार यादव भी पहुंच गया। सूत्रों की माने तो तापेश्वर साव और प्रफुल्ल सिंह को बचाने के लिए झील रेस्टुरेंट के मैनेजर ने अपनी संपूर्ण संलिप्तता कबूल कर ली थी। लेकिन थाना प्रभारी कक्ष में घंटों बैठने वाले तापेश्वर साव और प्रफुल्ल सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

तापेश्वर और प्रफुल्ल को हाज़त की जगह थाना प्रभारी कक्ष में रखा गया था घंटो

संचालक तापेश्वर साव और प्रफुल्ल सिंह

झील रेस्टुरेंट/झील रिसोर्ट के संचालक प्रफुल्ल सिंह और तापेश्वर सिंह से पुलिस की टीम झील रेस्टुरेंट पूछताक्ष करने पहुंची थी। वहां करीब आधा घंटा पुलिस रही। तापेश्वर साव और प्रफुल्ल सिंह अपनी ग्रे कलर की कार से चंदवारा थाना पहुंचे थे। थाना पहुंचते ही सीधे थाना प्रभारी कक्ष में पहुंचे थे।जबकि कुछ देर बाद कार को थाना से वापस रिसोर्ट भेज दिया गया। थाना प्रभारी कक्ष में इंस्पेक्टर अवधेश सिंह, थाना प्रभारी अनिल सिंह और जांच टीम से जुड़े पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस ने सबसे पहले बिना हथकड़ी लगाए, इन्ही लोगों को पुलिस वैन में बिठाकर कोडरमा ले गयी। इस कांड में पुलिस ने 2 संचालक, एक मैनेजर,4 युवतियां और 6 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।

Top