You are here
Home > Jharkhand > किसानों का होगा उत्थान, आधुनिक ट्रैक्टर लाएगी मुस्कान,असनाबाद में POWERTRAC शो रूम खुला

किसानों का होगा उत्थान, आधुनिक ट्रैक्टर लाएगी मुस्कान,असनाबाद में POWERTRAC शो रूम खुला

कोडरमा।।देश का रीढ़ कृषि है, उन्नत कृषि के जरिये ही देश की अर्थव्यवस्था सरपट दौड़ती है। किसानों के मेहनत से उत्पादन में बढ़ोतरी आती है। जरूरत है देश के किसानों को उन्नत कृषि संसाधन के साथ उन्नत टेक्नोलॉजी से लैश करने की। इसके लिए आधुनिक ट्रैक्टर किसानों के उत्थान और मुस्कान लाने में कारगर साबित हो सकती है। उक्त बातें एस्सोर्ट पॉवरट्रैक कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक सन्नी तनेजा और त्रिपति मोटर्स शो रूम के मालिक रविन्द्र कुमार ने शो रूम के उदघाटन के बाद पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान कही।

बतादें की असनाबाद में त्रिपति नाम से पॉवरट्रैक ट्रैक्टर शो रूम विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शुभारंभ किया गया। कंपनी के रीजनल मैनेजर सन्नी तनेजा ने बताया कि 25 एचपी से 60 एचपी तक पॉवरट्रैक ट्रैक्टर शो रूम में उपलब्ध है। कंपनी के ट्रैक्टर में आयल ब्रेक, डीजल बचत, बोलने-सुनने की सुविधा, केअर डिवाइस जैसी सुविधाओ का विशेष ख्याल रखी है। शो रूम शुभारंभ के मौके पर डोमचांच नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पू मेहता, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ब्रांच मैनजर रवि कुमार, सुरेश साव, सुदेश मोदी, पोखराज कुमार, शंकर कुमार, भागीरथ साव, राम प्रसाद साव, परवेज खान समेत कई लोग मौजूद थे।

Top