You are here
Home > Jharkhand > लक्खीबागी में 97 लाख की लागत से बनेगा पार्क,जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता ने किया शिलान्यास

लक्खीबागी में 97 लाख की लागत से बनेगा पार्क,जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता ने किया शिलान्यास

कोडरमा। जिला मुख्यालय से सटे लखीबागी में भी जल्द लोगों और बच्चों को पार्क की सुविधा उपलब्ध होगी। सोमवार को जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता ने 97 लाख 31 हजार रुपये की लागत से बनने वाले पार्क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

जिला परिषद डाक बंगला भूमि के एक बड़े भाग में इस पार्क का निर्माण कराया जाना है जिसके बनने से कोडरमा नगर पंचायत के साथ ही ग्रामीण इलाके के लोगों को लाभ होगा। पार्क में वाटर फाउंटेन के साथ ही बच्चों के लिए झूला की भी व्यवस्था रहेगी। जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता ने बताया कि 15वें वित्त आयोग से इस पार्क का निर्माण कराया जा रहा है और जल्द ही इस जगह पर मार्केट कॉम्लेक्स का भी निर्माण कराया जाएगा। पार्क और मार्केट के बनने से लोगों को सुविधाएं मिलेंगी तो वहीं कई लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। इस शिलान्यास कार्यक्रम में डीडीसी लोकेश मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, डीपीआरओ पारस यादव, जिला अभियंता रामजी प्रसाद, संजीव समीर, सुशील अग्रवाल, अजीत वर्णवाल, सुंदर सोनी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Top