You are here
Home > Jharkhand > CPS की छात्राओं ने गीत से दिया संदेश “खतरनाक कोरोना है, जो चीन देश से आया है….

CPS की छात्राओं ने गीत से दिया संदेश “खतरनाक कोरोना है, जो चीन देश से आया है….

कोडरमा।  चाईल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल,असनाबाद की छात्राओं ने कोरोना (कोविड-19) महामारी के संकट में stay home का पालन करते हुए  गीत के माध्यम से देशवासियों को संदेश दिया है। गीत के बोल है । खतरनाक कोरोना है जो चीन देश से आया है हर एक जाति,धर्म,मज़हब पर कहर कोरोना ढाया है……….

गीत की प्रस्तुति करते हुए अफसाना,नेहा,समीरा और महविश ने लोगों से अपील किया है कि अनलॉक टू में भी हम सभी सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग को विशेष ध्यान रखते हुए पालन करें और अति आवश्यक व अनिवार्य हो तभी अपने घर से बाहर निकले घर पर ही रह कर अपना और अपने परिवार के साथ-साथ समाज व देशवासियों को सुरक्षित रखें। विद्यालय के ट्रस्टी अध्यक्ष ताहिर हुसैन,प्रबंधक तौफीक हुसैन एवं शिक्षकों,शिक्षिकाओं ने इन बच्चों के जज्बे व सोच को सराहा और सभी  बच्चियों को विद्यालय परिवार की ओर से बधाई व शुभकामनाएं दी  है।

Top