You are here
Home > Crime > कोडरमा में 1 लाख तो झुमरीतिलैया में 2 लाख बाइक स्वार स्नैचर ने छीना

कोडरमा में 1 लाख तो झुमरीतिलैया में 2 लाख बाइक स्वार स्नैचर ने छीना

कोडरमा। जिले में अलग घटनाओं में 3 लाख की छिनतई का मामला प्रकाश में आया है । दिनदहाड़े घटित इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। पहली घटना कोडरमा थाना अंतर्गत घटी जहां एक व्यक्ति से दिनदहाड़े 1 लाख की छिनतई की गई। वहीं दूसरी घटना झुमरीतिलैया के कृष्णा होटल के नजदीक से 2 लाख की छिनतई कर ली गयी। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कोडरमा थाना अंतर्गत पानी टंकी जलवाबाद मोड़ के पास एक व्यक्ति से दो बाइक सवार युवको ने घटना का अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार मोहम्मद इदरीश उम्र 27 वर्ष ग्राम खंडोली,जिला गिरिडीह निवासी ने बताया कि बुधवार मदिनतुल रसूल के नाम से खाता है जो हमें चेक 1 लाख रुपये का मिला था जो भंजा कर लाने को कहा गया था। लेकिन हमने दोपहर 12ः00 बजे बैंक ऑफ इंडिया से 1 लाख की निकासी करके टैंपू पर बैठकर पानी टंकी जलवाबाद रोड पर उतर कर पैदल मदरसा जा रहे थे। उसी क्रम में दो बाइक सवार अज्ञात युवक पैसे से भरा झोला छीन कर फरार हो गया। इस बाबत अज्ञात लोगों पर कोडरमा थाना मे मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही दूसरी घटना तिलैया थाना क्षेत्र की हैं। जानकारी अनुसार चंदवारा थाना क्षेत्र के भोंडो में संचालित यश बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक देवनारायण कुमार सीएसपी के लिए तिलैया एसबीआई शाखा से दो लाख की निकासी कर लौट रहा था। इसी क्रम में उसकी मोटरसाइकिल पंक्चर हो गई पंचर बनाने के क्रम में उसने रुपयों से भरा बैग मोटर साइकिल के हैंडल पर टांग कर जैसे ही नीचे की ओर झुका और तब तक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दाढ़ी वाले दो अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर भागने के क्रम में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक कुमार ने अपराधियों की मोटरसाइकिल को पकड़कर शोर भी मचाया लेकिन अपराधी गाड़ी तेज कर फरार हो गया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना तिलैया थाने को दी।

2 thoughts on “कोडरमा में 1 लाख तो झुमरीतिलैया में 2 लाख बाइक स्वार स्नैचर ने छीना

  1. रोजगार नहीं देने से यही सब देखने को मिलेगा जिम्मेवार कौन……… thanx ravi news koderma

Comments are closed.

Top