You are here
Home > Jharkhand > मजदूर विरोधी सरकार के खिलाफ लड़ाई तेज करना होगा – संजय पासवान

मजदूर विरोधी सरकार के खिलाफ लड़ाई तेज करना होगा – संजय पासवान

@जयनगर

जयनगर (कोडरमा)- झारखण्ड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पोषण सखी संघ (सीटू) के नेतृत्व मे 11 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी केन्द्र मे जारी हड़ताल के समर्थन मे शनिवार को जयनगर बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. इससे पूर्व स्थित सांस्कृतिक भवन से विशाल जुलूस निकला जो प्रखण्ड परिसर का भ्रमण कर परियोजना कार्यालय पर पहुँचकर प्रदर्शन मे तब्दील हो गया. जुलूस मे 18 हजार मानदेय देना होगा, लड़ाई जारी है जारी रहेगा, रघुवर सरकार सावधान आदि नारे लगाये जा रहे थे. सरिता रानी की अध्यक्षता व आशा रवानी के संचालन मे हुई सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार आंगनबाड़ी का आईसीडीएस का निजीकरण कर इसे समाप्त करना चाहती है, आंगनबाड़ी कर्मियों को श्रम कानून से बाहर कर इनका अधिकार छिन लिया गया है. मजदूर विरोधी सरकार के खिलाफ लड़ाई तेज करना होगा. उप प्रमुख बिरेन्द्र यादव ने कहा कि धुआँ से बचाने के लिए महिलाओं को गैस दिया जा रहा है, लेकिन मोदी जी के नजर मे आंगनबाड़ी की सहायिका महिला नहीं है, आज भी वह केन्द्र मे लकड़ी का चूल्हा फूक रही है. आंगनबाड़ी संघ की जिलाध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि राँची मे बहने भूख हड़ताल पर है लेकिन रघुवर सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. जिला सचिव पूर्णिमा राय ने मांगे पुरी होने तक हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया. सभा को उर्मिला देवी, गीता देवी सरिता रानी, ज्योति सरगम, ममता सिंह, आशा रवानी, बेबी देवी, पम्मी वर्णवाल, शीतल देवी आदि ने सम्बोधित किया. 11 सूत्री मांगों मे 18 हजार मानदेय देने, स्थायीकरण करने, बीमा का लाभ देने, पोषण सखी को ड्रेस देने व नियमावली बनाने, पीएफ व पेंशन देने, यात्रा भत्ता देने, मानदेय व पोषाहार नियमित देने की मांगे शामिल है. धरना कार्यक्रम मे चायना देवी,संध्या कुमारी, अनीता देवी, निकहत बानो,शीतल देवी, रेणु देवी,मंजू देवी, नीरा यादव, विद्या देवी, सरिता, पुजन कुमारी,फुलमती देवी, प्रियंका, मीना देवी, खुशबू, सुनीता, निर्मला, आशा देवी, प्रभा, साइना सगुप्ता, सकीला खातुन, सीमा, चमेली, संध्या, पुजा सहित बड़ी संख्या मे सेविका सहायिका पोषण सखी शामिल थी.

Top