You are here
Home > Jharkhand > मेडिकल में ओबीसी को 27 % और आर्थिक कमजोर को 10% आरक्षण का लाभ, भाजपा ओबीसी ने जताया हर्ष

मेडिकल में ओबीसी को 27 % और आर्थिक कमजोर को 10% आरक्षण का लाभ, भाजपा ओबीसी ने जताया हर्ष

झुमरीतिलैया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मेडिकल एवं डेंटल शिक्षा में ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए 27 प्रतिशत एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग छात्रों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को स्वीकृति देने पर कोडरमा जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा ने हर्ष व्यक्त किया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को पूर्व विधायक विश्वनाथ मोदी चौक पर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण को कानूनी रूप देकर पिछड़ों को संबल प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में यूपीए सरकार एवं संयुक्त मोर्चा की सरकारों ने पिछड़ों के आरक्षण को केवल वोट बैंक के रूप में उपयोग किया वास्तव में इनके उत्थान के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया, बल्कि पिछड़ों व अन्य वर्गों को आरक्षण के नाम पर लड़ाने का काम किया। आज न केवल पिछड़ों को बल्कि साधारण वर्ग के कमजोर विद्यार्थियों को भी नीट की परीक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है। जिसका लाभ देश के हजारों विद्यार्थियों को मिलेगा। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओबीसी मोर्चा संजीव कुमार यादव, महामंत्री रवि काप्सीमे, नगर अध्यक्ष महेश राम, सांसद प्रतिनिधि संजय शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष किशोर पंडित,नवीन जैन, रघुवीर सिंह, पोखराज राणा, संजय कुमार, राजू केसरी, राधे मोदी, टुकलाल साव,तेजो यादव समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Top