You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा जिले की तबस्सुम ने NEET में ऑल इंडिया 3395 रैंक हासिल किया, 720 में 650 अंक

कोडरमा जिले की तबस्सुम ने NEET में ऑल इंडिया 3395 रैंक हासिल किया, 720 में 650 अंक

Tabbasum of Koderma cleared NEET Exam

तबस्सुम के सर पर माँ का हाँथ नही, ननिहाल में रहकर पढ़ाई की,NEET में ऑल इंडिया 3395 रैंक,720 में 650 अंक हासिल, बनना चाहती है साईकॉलोजिस्ट

बचपन मे ही माँ का साया सर से उठ गया, ननिहाल में रहकर पढ़ाई की. पढ़ने की ललक और जज्बे ने डॉक्टर बनने के लिए नीट परीक्षा में सफलता दिलाई. जी हां, हम बात कर रहे हैं तबस्सुम प्रवीण की. झारखण्ड के कोडरमा जिले की बेटी तबस्सुम प्रवीण ने नीट-2020 में सफलता हासिल कर न सिर्फ जिले की बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. तबस्सुम का कहना है कि वह साइकोलॉजीस्ट बनकर झारखण्ड के पिछड़े इलाकों में सेवा करना चाहती हैं. तब्बसुम ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, शिक्षको और परिवार के सहयोग को दे रहीं है.

मदीनानगर,करमा की रहने वाली तबस्सुम प्रवीण ने प्रारम्भिक पढ़ाई झुमरीतिलैया के सीपीएस, एमपीएस और डीएवी स्कूल से पूरी की है. बचपन से ही पढ़ने लिखने के प्रति खास जुनून था. जब 6 माह की थी, तब ही तबस्सुम के सर से माँ का साया उठ गया. उसकी परवरिश नानी ने किया. उसकी हर ख्वाहिश ननिहाल के लोगों ने शिद्दत से पूरी की. पढ़ने की ललक के कारण 10+2 करने के बाद दिल्ली भेजा. जहां अकेले रहकर NEET  एग्जाम की तैयारी किया. NEET एग्जाम में तबस्सुम को सफलता मिली है. ऑल इंडिया रैंक 3395 है, 720 अंको में तबस्सुम ने 650 का स्कोर किया है. उसकी सफलता से सभी खुश है और बधाइयां देने घर पहुंच रहें हैं.

तबस्सुम के इस सफलता पर पिता मो. शाहनवाज ने खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि बचपन से ही पढ़ने-लिखने में खास दिलचस्पी थी. उन्होंने कहा कि जिस समुदाय से वो आते हैं, उस समुदाय को शिक्षा क्षेत्र के लिए पिछड़ा समझा जाता है, लेकिन आज उसकी सफलता कई छात्रों को प्रेरित करेगी.

नीट परीक्षा पास करने वाली तबस्सुम ने बताया कि 10+2 के बाद दिल्ली जाने का मक़सद ही डॉक्टर बनने के लिए जीतोड़ मेहनत करना था. शिक्षको के मार्गदर्शन और परिवार के सदस्यों के सहयोग से नीट एग्जाम पास करने में सफल हो पाई. उन्होंने कहा कि वे साइकोलॉजीस्ट बनकर सेवा करना चाहती है. उन्होंने सफलता पर सबों के सहयोग के प्रति आभार जताया. साथ ही डॉक्टर बनने की चाह रखने वाले छात्रों को सलाह दी कि बेसिक और ncert किताबों से दोस्ती कर लें, ये दोनों आपको सफलता की मार्ग अवश्य ले जाएगी.

Top